बूंदी ( राजस्थान)। बूंदी में भ्रष्टाचार निरोधक बारां की टीम ने महिला थाने में कार्रवाई करते हुए एक कांस्टेबल को 7 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुये गिरफ्तार कर लिया। मामले में थानाप्रभारी अंजना नोगिया की भूमिका सामने आने पर उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है। रिश्वत की यह राशि दहेज प्रताड़ना के मामले को रफादफा करने की एवज में ली गई थी। गिरफ्तार होने के बाद महिला थानाप्रभारी अंजना नोगिया फूट-फूटकर रोई और चादर से अपना मुंह छिपा लिया।

बारां एसीबी के एएसपी गोपाल सिंह कानावत ने बताया कि बूंदी महिला थाने के कांस्टेबल सुरेशचन्द जाट ने बारां निवासी फरियादी से दहेज प्रताड़ना के मामले में राजीनामा हो जाने पर उसे रिकॉर्ड में लेने तथा मामले को रफादफा करने के लिए 10 हजार रु रिश्वत मांगी थी। उसके बाद फरियादी और कांस्टेबल सुरेशचन्द जाट के बीच 7000 रुपये में सौदा तय हो गया।

इस पर फरियादी ने 18 नंवबर को बारां एसीबी कार्यालय आकर कांस्टेबल सुरेशचन्द जाट द्वारा रिश्वत मांगे जाने के सबंध में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद हरकत में आई एसीबी टीम ने 19 नवंबर को शिकायत का सत्यापन करवाया तो वह सही पाई गई। इस पर एसीबी ने बुधवार को ट्रैप की कार्रवाई कर कांस्टेबल सुरेशचन्द जाट को 7000 रुपये की घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

उसके बाद एसीबी ने आरोपी कांस्टेबल सुरेशचन्द जाट से इस मामले में पूछताछ में की। पूछताछ में कांस्टेबल ने थानाप्रभारी अंजना नोगिया की सहमति और उनसे बातचीत करने के बाद ही फरियादी से 7000 रुपये की रिश्वत राशि लेने की बात स्वीकारी. पूरे मामले में थानाप्रभारी अंजना नोगिया की भूमिका सामने आने पर एसीबी ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here