काशी पुराधिपति बाबा विश्वनाथ का दर्शन कर रिद्धिमान हुए अभिभूत
वाराणसी। भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य और आइपीएल फाइनल में शतक लगाने वाले इकलौते भारतीय बल्लेबाज रिद्धिमान साहा अपनी पत्नि और बच्चे संग बनारस आकर मंगलवार सुबह बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन किया। इसके बाद वह दशाश्वमेध घाट स्थित एक होटल में चले गए। वह तीन दिन तक बनारस दर्शन के लिए आये हैं। इस दौरान वह काशी दर्शन के साथ ही कुछ क्रिकेट एकेडमी के युवा क्रिकेटरों को प्रशिक्षण भी देने जाएंगे।
काशी के आध्यात्मिक माहौल के हुए मुरीद
साहा बनारस में क्रिकेट की नई सम्भावनाएं भी तलाश सकते हैं। सुबह पूर्व क्रिकेटर मृत्युंजय त्रिपाठी के साथ बाबा दर्शन के बाद साहा ने अपने परिवार की रक्षा के लिए आशीर्वाद मांगे। साहा ने बताया कि उन्हें बनारस से काफी लगाव है वह यहां आकर एक अलग आध्यात्मिक माहौल में रम गए हैं। आज लंच के बाद वह शाम को अस्सी घाट पर गंगा आरती में भी शामिल हो सकते हैं। साहा बंगाल के सिलीगुड़ी के रहने वाले हैं। वह आइपीएल में हैदराबाद सनराइजर्स, कोलकाता नाइटराइडर और किंग्स इलेवन के लिए खेल चुके हैं।
साहा का अबतक का सफर
पिछले साल भी वह शारजाह में आपीएल मैच खेले थे। अपने 38 अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच में वह कुल 1251 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और पांच अर्द्धशतक शामिल है। नौ एक दिनी मैच में उनका प्रदर्शन ठीक नहीं रहा है इसमें उन्होंने महज 41 रन ही बनाए हैं। वहीं आपीएल के 89 पारियों में वह 1979 रन ठोके हैं, जिसमें एक शतक व आठ अर्द्धशतक भी शामिल है। उन्होंने अपना पहला टेस्ट मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 6 फरवरी 2010 को खेला था और अंतिम 17 दिसंबर 2020 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ एडीलेड में खेला था।