विशेष संवाददाता
मुम्बई। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने रविवार को नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग समेत देशभर में चल रहे प्रदर्शनों पर तीखा प्रहार करते हुए सवाल किया है कि, मेरी समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर इसका विरोध कर्मों किया जा रहा है?
मनसे प्रमुख ने मुम्बई के आजाद मैदान में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए कहा कि, भारतीय मुसलमानों पर इस कानून का कोई असर नहीं पड़ने वाला है, फिर वे इसका विरोध क्यों कर रहे हैं। आखिर वे किसे अपनी ताकत दिखा रहे हैं।
इसकेे पहले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने पाकिस्तानी और बांग्लादेशी घुसपैठियों को देश से निकाल बाहर करने की मांग करते हुए शिवाजी पार्क से आजाद मैदान तक मार्च निकाला, जिसमें लगभग एक लाख लोगों ने हिस्सा लिया।
सिद्धि विनायक मंदिर में किया पूजन-अर्चन
रैली निकालने के पूर्व राज ठाकरे पत्नी पत्नी शर्मिला और बेटे अमित ठाकरे समेत परिवार के सदस्यों के साथ प्रभादेवी स्थित 220 साल पुराने सिद्धि विनायक मंदिर पहुंचे और भगवान गणेश का पूजन-अर्चन एवं आरती की। इसके बाद उन्होंने मार्च निकाला। मार्च में मनसे के प्रमुख नेताओं के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक शामिल थे।
महाराष्ट्र के कोने-कोने से निकले मनसे कार्यकर्ता
इसके पहले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की रैली में शामिल होने के लिए महाराष्ट्र के पुणे से 200 लग्जरी बस, नासिक से 100 बस और महाराष्ट्र के कोने-कोने से मनसे कार्यकर्ता व पदाधिकारी मुंबई के गिरगांव, चौपाटी हिंदू जिमखाना पहुंचे।