दुनिया से कोरोना संक्रमण की असलियत छिपाने के चीन के गुनाह में बराबर के भागीदार world health organisation विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रमुख Tedros Adhanom Ghebreyesus टेड्रोस अदनोम घेबरेसस ने अब इस महामारी से जूझ रहे देशों को चेतावनी दी है कि कोरोना वायरस के प्रकोप का सबसे खराब समय अभी आने वाला है। कई देश जिस तरह प्रतिबंधात्मक उपायों में ढील दे रहे हैं उससे यह महामारी नए खतरे की घंटी बजाने लगी है।

पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि, ‘हम पर विश्वास कीजिए, सबसे खराब समय अभी आने वाला है। हमें इस आपदा को रोकना होगा। बहुत सारे लोग इस वायरस को अब तक नहीं समझ सके हैं’।

WHO डब्ल्यूएचओ के director general महानिदेशक ने यह स्पष्ट नहीं किया कि वह क्यों मानते हैं कि 1,66,000 से अधिक लोगों के मारे जाने के बाद भी हालात इससे बदतर हो सकते हैं। हालांकि, कुछ लोगों ने अफ्रीका के माध्यम से बीमारी के संभावित प्रसार की ओर इशारा किया है, जहां स्वास्थ्य प्रणालियां बहुत कम विकसित हैं। घेबरेसस ने कहा कि lockdown लॉकडाउन पाबंदियों को हटाना pandemic महामारी का अंत नहीं है, बल्कि यह next stage अगले चरण की शुरुआत है। महामारी से मुकाबले के अगले चरण की गंभीरता पर जोर देते हुए उन्होंने कहा, देशों को virus वायरस की रोकथाम के लिए अपने नागरिकों को शिक्षित, प्रोत्साहित और सशक्त करना होगा।

टेड्रोस के अनुसार वायरस के दोबारा संक्रमण को लेकर भी देशों को सचेत रहने की जरूरत है। डब्ल्यूएचओ महानिदेशक ने रविवार को जी-20 समूह के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ virtual meeting वर्चुअल बैठक में कहा, ‘हम इस बात को लेकर उत्साहित हैं कि जी-20 के कई देश सामाजिक प्रतिबंधों में ढील देने पर विचार कर रहे हैं, लेकिन महत्वपूर्ण है कि यह प्रक्रिया phasewise चरणबद्ध हो।’

उन्होंने इस बात को लेकर गहरी चिंता जताई कि कोरोना वायरस अब उन देशों में तेजी से फैल रहा है, जिनमें महामारी से निबटने के लिए जी-20 समूह के कई देशों जैसी क्षमता नहीं है। टेड्रोस ने health ministers स्वास्थ्य मंत्रियों से कहा, ‘कोरोना महामारी से निबटने में ऐसे देशों की न सिर्फ तत्काल सहायता जरूरी है बल्कि अन्य स्वास्थ्य सेवाएं भी सुनिश्चित किए जाने की आवश्यकता है।’ उन्होंने महामारी से मुकाबले के लिए डब्ल्यूएचओ को 50 करोड़ डॉलर (करीब 3,800 करोड़ रुपये) की आर्थिक सहायता देने पर Saudi Arab सऊदी अरब का आभार व्यक्त किया।

अमेरिका से कुछ नहीं छिपाया

डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम घेबरेसस ने सोमवार को कहा कि united nations संयुक्त राष्ट्र की इस एजेंसी ने कोरोना वायरस को लेकर ऐसी कोई जानकारी America अमेरिका से नहीं छिपाई, जो उसके पास थी। उन्होंने कहा कि Geneva जेनेवा में डब्ल्यूएचओ मुख्यालय में काम कर रहे अमेरिकी सरकार के लोगों की मौजूदगी का मतलब है कि पहले दिन से अमेरिका से कुछ भी छिपा नहीं है। उन्होंने कहा कि डब्ल्यूएचओ में कुछ भी गोपनीय नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here