Corona virus कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए कई देशों में लागू lockdown लॉकडाउन को हटाने या बढ़ाने की चर्चा के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने चेतावनी दी है कि संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए प्रतिबंधों को जल्दबाजी में हटाने के घातक परिणाम हो सकते हैं।

गौरतलब है कि भारत में लागू 21दिन के lockdown की अवधि कल 14 April को पूरी हो रही है और इसे जारी रखने या हटाने के बारे में Prime Minister Narendra Modi प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज महत्त्वपूर्ण घोषणा करने वाले हैं।

दरअसल WHO डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस गेब्रेयसस ने कहा कि कुछ देश प्रतिबंध में ढील देने की योजना बना रहे हैं लेकिन एक साथ पाबंदियां हटाने से महामारी दोबारा फैल सकती है।

वैक्सीन आने तक लॉकडाउन जारी रहे

चीन में हुए एक अध्ययन में कहा गया है कि corona वायरस की vaccine वैक्सीन मिलने तक lockdown लॉकडाउन नहीं हटाना चाहिए। Lancet Journal लैंसेट जर्नल में छपे अध्ययन के अनुसार,बिना पूरी तैयारी किए प्रतिबंध हटाना नए सिरे से संक्रमण का तूफान ला सकता है।

इस बीच World Bank विश्व बैंक ने रविवार को कहा कि घर लौट रहे migrant labourers प्रवासी मजदूर अप्रभावित राज्यों में खतरा बढ़ा सकते हैं। अपनी द्विवार्षिक रिपोर्ट में विश्व बैंक ने कहा कि शुरुआती परिणाम दिखाते हैं कि India भारत के जिन इलाकों में ये लोग लौट रहे हैं वहां Covid-19 के मामले सामने आ रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक South Asia दक्षिण एशिया में संक्रमण रोकना बड़ी चुनौती है। 

भारत में संक्रमण को तीसरे चरण में पहुंचने से रोकने के लिए केंद्र सरकार लॉकडाउन के दौरान देशभर में hot spots हॉट स्पॉट की पहचान में जुटी है। इन क्षेत्रों को eal सील कर वहां अधिकतम जांच की जाएगी। वायरस को तेजी से फैलने से रोकने में अप्रैल का दूसरा पखवाड़ा अहम है इसलिए केंद्र व राज्य सरकारें सख्ती से काम करेंगी।

दिल्ली में operation shield

इधर दिल्ली के chief minister मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके इसके लिए सरकार operation shield ऑपरेशन शील्ड चला रही है। सोमवार से कोरोना हॉट स्पॉट इलाके में sanitisation drive सेनेटाइजेशन ड्राइव (स्वच्छीकरण अभियान) शुरू होगा। हॉट स्पॉट क्षेत्रों को दो zone जोन orange ऑरेंज और red में बांटकर चलाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here