विशेष संवाददाता

आज देश का आम जन सवाल पूछ रहा है कि कर्नाटक के एक तबलीगी मिजाज के भाजपा विधायक को पार्टी कब बर्खास्त करने के साथ ही उसे कानून के कटघरे मे खडा करेगी ?

देश में एक ओर कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के प्रसार को रोकने के लिए केंद्र और राज्‍य सरकारें हरसंभव प्रयास कर रही हैं. केंद्र सरकार की ओर से देश में 21 दिन का लॉकडाउन (Lockdown) किया गया है । .लेकिन कर्नाटक (Karnataka) के तुरुवेकेरे (Turuvekere) के बीजेपी विधायक मसले जयराम (Masale Jayaram) ने लाकडाउन की धज्जिया उडाते हुए अपने गांव में जन्‍मदिन का जश्‍न जोरशोर से मनाया। सोशल डिस्टेन्सिग Dintancing किस बला का नाम है। जुटे सैकडो समर्थकों ने फासला बना कर रखने को धता बताता हुए एक साथ दावत उडायी।

विधायक ने काटा केक, खिलाई बिरयानी

बीजेपी विधायक ने गांव में जन्‍मदिनbirth day पर बड़ा समारोह आयोजित किया। इसमें उन्‍होंने बाकायदा केक cake काटा। उनकी इस बर्थडे पार्टी में सैकड़ों लोग भी पहुंचे। इनमें बड़ी संख्‍या में बच्‍चे भी शामिल थे। इन सभी लोगों को विधायक ने बर्थडे पार्टी के तौर पर बिरयानी परोसी। उनकी इस बर्थडे पार्टी की फोटो भी सामने आई हैं।इनमें आयोजन स्‍थल पर बड़ी संख्‍या में एकत्र लोग दिख रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here