मध्यप्रदेश के नीमच जिले में एक ऐसा दृश्य देखने को मिला, जिससे लोगों की आंखें भर आईं। नीमच जिले के एक गांव के लोगों ने सैनिकों के प्रति अपने प्यार को कुछ इस तरह प्रदर्शित किया, जिसकी उम्मीद नहीं की जा सकती। यहां एक फौजी रिटायर होकर घर लौटा तो गांव के लोगों ने उसके पैर जमीन पर नहीं पड़ने दिए और जमीन पर अपनी हथेलियां बिछा दीं।
ये मामला नीमच जिले के जीरन गांव का है। नायक विजय बहादुर सिंह 17 साल बाद सेना से रिटायर होकर अपने घर लौटे, तो गांव वालों ने बड़ी शालीनता और भव्यता के साथ उनका स्वागत किया। गांव वालों के इस व्यवहार से विजय बी सिंह काफी ज्यादा खुश हुए। उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए बहुत गर्व का क्षण है। आज, मैं सेना को 17 साल और 26 दिनों तक सेवा देने के बाद सेवानिवृत्त हो गया। जब मैं यहां आया, तो उन्होंने मुझे अपना पैर जमीन पर नहीं रखने दिया। वे मुझे आशीर्वाद दिलाने के लिए मंदिर भी ले गए।
बता दें कि विजय बी सिंह 3 जनवरी 2004 को भारतीय सेना में शामिल हुए थे और बेंगलुरु में प्रशिक्षित हुए। वह जम्मू और कश्मीर, कारगिल, लेह लद्दाख, अरुणाचल प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, जयपुर और बीकानेर में तैनात रहे।
गांव के युवाओं को ट्रेनिंग देना चाहते हैं विजय
विजय सिंह ने बताया कि वे सेना में जाने की चाहत रखने वाले युवाओं को ट्रेनिंग देना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि अपने सहयोगियों के साथ मिलकर इस उद्देश्य के लिए एक सैनिक पाठशाला की शुरुआत की। उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में जीरन गांव के 60 लोग सेना में सेवा दे रहे हैं।