वाराणसी। लोहता थानक्षेत्र के रहीमपुर गांव में देवर ने भाभी पर सुपाड़ी काटने वाले सरौते से इतना ज़ोर से प्रहार किया कि इलाज के दौरान महिला की मौत हो गयी। शबेबरात के अवसर पर रहीमपुर निवासी तौसीफ और उसकी भाभी रौशन जहां का पटाखा छोड़ने को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि तौसीफ ने अपनी भाभी के सर पर सुपाड़ी काटने वाले सौराते से वार कर दिया। गंभीर रूप से घायल रौशन को परिजन निजी अस्पताल ले गए वहां से उसे ट्रामा सेंटर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।
घटना सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और रौशन के पति की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए तौसीफ को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार लोहता थानाक्षेत्र के रहीमपुर निवासी मुर्शिद खां और तौसीफ सगे भाई हैं। शबेबारता के बाद सोमवार की शाम मुर्शिद के बच्चे घर के बाहर पटाखा जला रहे थे। इसी दौरान तौसीफ ने बच्चों को डांटा और पटाखा छोड़ने से मना किया इसपर मुर्शिद की बीवी रौशन जहां का तौसीफ से झगड़ा शुरू हो गया। इसी झगड़े के दौरान तौसीफ ने रौशन के सर पर सरौते से प्रहार कर दिया।
रौशन लहूलुहान होकर वहीँ गिर पड़ी। घायल रौशन को परिजन पहले निजी चिकित्सालय लेकर गए जहां से डॉक्टरों ने उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। वहीं घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस भी पहुंची और ट्रामा सेंटर पहुंचकर मुर्शिद से घटना की जानकारी ली। इलाज के दौरान रौशन की मौत हो गयी, जिसके बाद मुर्शिद की तहरीर पर पुलिस ने तौसीफ के विरुद्ध नामजद मुकदमा कायम करते हुए देर रात उसे गिरफ्तार कर लिया है।