नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी को न जाने क्या हो गया है। उनके सलाहकार कैसे हैं और कौन हैं जो उनका सोशल मीडिया हैन्डिल करते हैं ।

देखिए न, उनकः एक गलत ट्वीट ने एक बार फिर राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। कोरोना वायरस को लेकर किए गए ट्वीट में उन्होंने जिस फोटो का इस्तेमाल किया उसमें जम्मू-कश्मीर को पाकिस्तान के हिस्से में दिखाया गया था। इस ट्वीट के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही यूजर्स ने राहुल गांधी को ट्रोल करना शुरू कर दिया था, जिसके बाद राहुल गांधी को ट्वीट डिलीट करना पड़ा।

राहुल गांधी के ट्वीट के बाद बीजेपी आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय ने इस ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा आप बार-बार उस नक्शे का इस्तेमाल क्यों करते हैं, जिसमें जम्मू-कश्मीर को भारत से अलग दिखा गया है। इस ट्वीट के वायरल होने के बाद यूजर्स ने राहुल गांधी को ट्रोल करना शुरू कर दिया। मामला बढ़ता देख राहुल गांधी ने ट्वीट को डिलीट कर दिया और इसके बाद दूसरा ट्वीट किया।

गौरतलब है कि चीन में घातक कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या गुरुवार को 1,300 हो गई और इसके अभी तक 44,200 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। हुबेई के स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि हुबेई प्रांत में इससे 94 और लोगों की जान चली गई, जहां इस विषाणु के कारण अब तक सबसे अधिक लोग मारे गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here