इस बजट में कई बड़े ऐलान किए गए हैं। हालंकि आम आदमी को इस बजट से क्या हासिल हुआ, इस पर भी लगातार चर्चा की जा रही है। सरकार की ओर से कुछ चीजों को सस्ता किया गया है तो वहीं कुछ चीजे महंगी भी हो सकती है। कस्टम ड्यूटी में छूट दी गई है ताकि घरेलू मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा दिया जा सके
-चमड़ा, कपड़ा, पैकेजिंग के डिब्बे सस्ते हो जाएंगे।
मेंथा ऑयल
- ज्वेलरी सस्ती : सरकार ने रत्न और आभूषण उद्योग को भी बढ़ावा देने के लिए कदम उठाए हैं। कट और पाॅलिस डायमंड के साथ रत्नों पर कस्टम ड्यूटी को 5% कर दिया गया है। इसका मतलब साफ है कि हीरे की ज्वेलरी सस्ती हो सकती है।
- खेती के सामान सस्ते हो जाएंगे।
- मोबाइल फोन चार्जर,
-मोबाइल फोन कैमरा,
लेंस, ट्रांसफार्मर इत्यादि के घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने का ऐलान किया है
ये चीजें होंगी महंगी
सरकार ने अंडरवैल्यू आर्टिफिशियल गहनों के आयात को निरुक्तसाहित करने के लिए इंपोर्ट ड्यूटी अब ₹400 प्रति किलोग्राम कर दी
- छाता महंगि हो जाएगा
- इमिटेशन ज्वेलरी और कैपिटल गुड्स महंगे हो सकते हैं। , अक्टूबर से बिना ब्लीडिंग वाले फ्यूल पर ₹2 प्रति लीटर के हिसाब से एक्सरसाइज ड्यूटी भी लगाई जाएगी।
क्रिप्टो में झटका केंद्र सरकार ने कॉर्पोरेटिव टैक्स में बड़ी राहत दी है। बजट, 2022 में इसे 18 फीसदी से घटाकर 15 फीसदी कर दिया गया है। इसके अलावा कॉर्पोरेटिव सरचार्ज 12% से घटाकर 7% किया जाएगा। वहीं क्रिप्टो करेंसी निवेशकों को बड़ा झटका दिया है। केंद्र ने डिजिटल करेंसी से होने वाली कमाई पर 30 फीसदी का टैक्स लगाने का ऐलान किया है।