खेल प्रतिनिधि

नेशन टुडे के संपादक पदम पति शर्मा की आजतक के यूट्यूब चैनल ‘खेल तक’ पर लंबी बातचीत। पदम जी की पुस्तक “अंतहीन यात्रा ” का विमोचन समारोह शुक्रवार, 31 जनवरी को नयी दिल्ली स्थित इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र में अपराह्न साढे तीन बजे आयोजित है। इस पुस्तक में पदम जी के पत्रकारिता सफर और उस दौरान की घटनाओं को लेकर ‘आजतक’ चैनल के खेल संपादक विक्रान्त गुप्ता व उनके सहयोगी गगन सेठी ने लेखक के साथ लंबी चर्चा की है। आपको अनकहे किस्सों से आनंद मिलेगा, इसका भरोसा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here