विशेष संवाददाता

अभी तक तो यह मान कर चला जा रहा था कि चमगादड़ और छिपकली से आये CORONAVIRUS कोरोना वायरस पर एक बार काबू पा लिया गया तो इस तेजी से फैलने वाले वायरस से दुनिया को निजात मिल जाएगी। यह भी कहा जा रहा था कि गर्मी का मौसम भी इसका सफाया कर देगा। लेकिन ऐसा है नहीं। जिस चीन के वुहान शहर ने दुनिया को कोरोना बांटा और सबसे पहले जिसने इस पर नियंत्रण पाने का दावा किया, वहाँ इसकी पुनर्वापसी हो गयी हो। बताया जाता है कि वुहान मे कोरोना के हमले से एक व्यक्ति की मौत हो गयी और 37 संक्रमित हो गये हैं। इससे अमेरिका के वैज्ञानिक की इस चेतावनी को बल मिलता है कोरोना वायरस धीरे-धीरे मौसमी बीमारी का रूप धारण कर सकता है।अमेरिका में संक्रामक बीमारियों के विशेषज्ञ डॉ. एंथनी फाउची ने कहा है कि पूरी दुनिया में कोरोना वायरस पर नियंत्रण नामुमकिन नजर आ रहा है।

नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ हेल्थ में संक्रामक बीमारियों के एक्सपर्ट्स Experts डॉ. एंथनी फाउची ने कहा, इस साल पूरी पृथ्वी से वायरस को उखाड़ फेंकना असंभव सा है। इसका मतलब है कि अमेरिका में अगले फ्लू सीजन में कोरोना वायरस का संक्रमण फिर से पैर पसार सकता है।

फाउची ने कहा कि कोरोना के लौटने की संभावना की वजह से ही अमेरिका अपनी तैयारी को तेजी से मजबूत कर रहा है। उन्होंने कहा कि अमेरिका वैक्सीन विकसित करने और तमाम ट्रीटमेंट को लेकर क्लीनिकल ट्रायलट करा रहा है।

फाउची ने कहा, अगर कोरोना फिर से उभरता है तो हमारे पास तब कम से कम इसे रोकने के उपाय तो होंगे। फाउची ने इससे पहले कहा था कि अमेरिका कोरोना वायरस की वैक्सीन 12 से 18 महीनों के भीतर तैयार कर लेगा।

अमेरिका मे कोरोना से एक लाख लोग मर सकते हैं

डॉ. फाउची ने दावा किया है कि अमेरिका में कोरोना वायरस से एक लाख से ज्यादा मौतें हो सकती हैं।उन्होंने आगाह किया कि जो राज्य लोगों के लिए घरों में रहने के लिए आदेश जारी नहीं कर रहे हैं। वे देश से ज्यादा खुद को इस खतरे में डाल रहे हैं।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, फिलहाल कोरोना वायरस के लिए 40 वैक्सीन का परीक्षण किया जा रहा है। इनमें से कई वैक्सीन इंसानों में परीक्षण के चरण में पहुंच चुकी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here