नगर प्रतिनिधि
लॉकडाउन 3.0 में शासन से कुछ छूट मिलने के बाद दूसरे राज्यों और जनपदों में काम करने वाले कामगार व श्रमिक अपने घर के लिए निकल पड़े हैं। कुछ रेलवे की स्पेशल ट्रेनों से अपने घर जा रहे हैं तो कुछ ऐसे भी हैं जो पैदल ही अन्य राज्य से अपने घरों के लिए निकल पड़े हैं।
ऐसे लोगों को अबतक मोहनसराय चौकी के पास से रोडवेज बसों द्वारा उनके गृह जनपद के लिए भेजा जा रहा था लेकिन अब इसके लिये नयी जगह का चयन कर लिया गया है।
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा तथा एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने शनिवार को रोहनिया थाना क्षेत्र के मोहनसराय हाईवे चौराहे स्थित पुलिस चौकी पर कई प्रांतों से पैदल आ रहे प्रवासी मजदूरों के रोडवेज बस स्टॉप के लिए बने रवानगी स्थल का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी व एसएसपी ने इसके बाद बिरभानपुर स्थित मदरलैंड पब्लिक स्कूल में प्रवासी मजदूरों के लिए बनाए गए विश्राम स्थल का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी राजातालाब विक्रमादित्य सिंह मलिक से प्रवासी मजदूरों के खाने-पीने तथा उनके जनपदों जा रहे रोडवेज बसों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी ली। इसके बाद हाईवे से पैदल तथा ट्रकों या अन्य वाहनों से आ रहे प्रवासी मजदूरों की सुविधा व विश्राम को देखते हुए बिरभानपुर हाईवे के किनारे स्थित मदरलैंड पब्लिक स्कूल को चिह्नित किया है।
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कहा कि अबतक मोहनसराय से प्रवासी मजदूरों को रोडवेज बसों में बैठाकर रवाना किया जा रहा था उसकी जगह अब बिरभानपुर स्थित मदर लैंड पब्लिक स्कूल से रोडवेज बसों द्वारा प्रवासी मजदूरों को उनके गंतव्य जनपदो तक पहुंचाया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के साथ एडीएम प्रशासन, उप जिलाधिकारी राजातालाब विक्रमादित्य सिंह मलिक, तहसीलदार राजातालाब रविशंकर यादव, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक मार्तंड प्रकाश सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर अभिषेक पांडेय तथा रोहनिया थाना प्रभारी परशुराम त्रिपाठी सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।