वाशिंगटन । अमेरिका में भले ही राष्ट्रपति चुनाव खत्म हो गए, मगर सत्ता हस्तांतरण को लेकर अभी भी खींचतान जारी है। चुनावी नतीजों पर अमेरिका में ऐसा बवाल मचा है कि बुधवार की रात (भारतीय समयानुसार) हिंसक झड़प में तब्दील हो गया। चुनावी नतीजों को लेकर डोनाल्ड ट्रंप के भाषण के बाद अमेरिका में कैपिटल परिसर के बाहर ट्रंप समर्थकों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प हुई, जिसके बाद परिसर को लॉकडाउन (प्रवेश एवं निकास बंद) कर दिया गया। बताया जा रहा है कि इस झड़प के दौरान एक महिला को गोली भी लगी है, जिससे उसकी मौत हो गई। इधर जो बाइडेन ने कैपिटोल बिल्डिंग पर हुए हंगामे को राजद्रोह करार दिया है।
US Capitol Violence LIVE updates:
-ट्विटर ने डोनाल्ड ट्रंप के तीन ट्वीट हटाने के बाद उनके अकाउंट को 12 घंटे के लिए लॉक कर दिया है।
Twitter locks account of outgoing US President Donald Trump for 12 hours following removal of three of his tweets. https://t.co/EJUdTx3t49 pic.twitter.com/jdQpJ6C3xF
— ANI (@ANI) January 7, 2021
झड़प को देखते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने शांति की अपील की है और अपने समर्थकों से घर जाने को कहा है। डोनाल्ड ट्रंप ने संसद का संयुक्त सत्र शुरू होने से ठीक पहले कहा कि वह चुनाव में हार को स्वीकार नहीं करेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि इसमें धांधली हुई है और यह धांधली उनके डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी जो बाइडन के लिए की गई, जो नवनिर्वाचित राष्ट्रपति हैं। ट्रंप ने वाशिंगटन डीसी में अपने हजारों समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि जब धांधली हुई हो तब आपको अपनी हार स्वीकार नहीं करनी चाहिए। ट्रंप ने एक घंटे से अधिक के अपने भाषण में दावा किया कि उन्होंने इस चुनाव में शानदार जीत हासिल की है।
इस घटना पर जो बाइडन ने कहा कि मैं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का आह्वान करता हूं कि टीवी पर लाइव आएं और वह अपनी शपथ पूरी करें, संविधान की रक्षा करें और इस घेराबंदी को समाप्त करने की मांग करें। साथ ही जो बाइडेन ने इसे राजद्रोह करार दिया। गौरतलब है कि वाशिंगटन डीसी में कर्फ्यू लगा दिया गया है और कैपिटोल को लॉक्ड कर दिया गया है।
हालांकि, ट्रंप के भाषण वाले इस वीडियो को फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब ने अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया है। दरअसल कैपिटोल में हिंसा के दौरान ट्रंप ने अपने समर्थकों को संबोधित किया था और नतीजों में धांधली का आरोप लगाया था। फेसबुक के वाइस प्रेसिडेंट ऑफ इंटीग्रिटी गाय रोसेन ने कहा कि हमने ट्रंप के वीडियो को हटा दिया है क्योंकि हमारा मानना है कि ट्रंप का वीडियो जारी हिंसा के जोखिम को कम करने के बजाय बढ़ा रहा है।
दरअसल, जब जो बाइडन की जीत को प्रमाणित करने के लिए सांसद संसद के संयुक्त सत्र के लिए कैपिटोल के भीतर बैठे थे, तभी यूएस (अमेरिका) कैपिटोल पुलिस ने इसके भीतर सुरक्षा के उल्लंघन की घोषणा की। ट्रंप समर्थक कैपिटोल बिल्डिंग में घुस गए और हंगामा करने लगे। इसके चलते कांग्रेस को मजबूरन अपनी कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। कैपिटोल के बाहर पुलिस और ट्रंप समर्थकों के बीच झड़प हुई। प्रदर्शनकारियों ने कैपिटोल की सीढ़ियों के नीचे लगे अवरोधक तोड़ दिए। कैपिटोल पुलिस ने बताया कि इलाके में एक संदिग्ध पैकेट भी मिला है। पुलिस को भीड़ पर कंट्रोल करने और उन्हें तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले भी दागने पड़े।