नगर संवाददाता
वाराणसी । सोमवार को अपराह्न बीएचयू स्थित सिंहद्वार पर जेएनयू में छात्र गुटों के बीच मारपीट के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्राें ने पुतला दहन किया। इस दौरान मौके पर भारी पुलिस बल की भी तैनाती रही। हालांकि विवाद की स्थिति नहीं होने से परिसर में शांति व्यवस्था बनी हुई है।
नई दिल्ली में जेएनयू परिसर में छात्रों के दो गुटाें के बीच हुई झड़प और हिंसा के बाद देश भर के विश्वविद्यालयों में उबाल की स्थिति है। जेएनयू विवाद को लेकर उत्तर प्रदेश में एएमयू, इलाहाबाद विवि और बीएचयू में भी अलर्ट जारी किया गया है। जेएनयू में हुए विवाद की आंच वाराणसी में बीएचयू तक पहुंचने की आशंका में सुबह से ही परिसर और सिंह द्वार पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई। बीएचयू में सुरक्षा बढ़ाने के साथ ही विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए पर्याप्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। वरिष्ठ अधिकारी क्षेत्र में इस दौरान चक्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं।
खुफिया एजेंसियों ने भी आशंका जाहिर की कि विभिन्न राजनीतिक दलों से संबंधित छात्र गुटों के बीच बीएचयू परिसर में आपस में झड़प भी हो सकती है।