प्रयागराज। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरि ने आत्महत्या से पहले सात पेज का सुसाइड नोट ही नहीं लिखा था बल्कि अपने मोबाइल पर एक वीडियो बना कर आत्महत्या के कारणों पर विस्तार से बताया था। इस वीडियो के सामने आ जाने से उनकी आत्महत्या करने की पुष्टि हो जाती है।

नरेंद्र गिरि के शिष्य निर्भय द्विवेदी का कहना है कि आत्महत्या से पहले महंत नरेंद्र गिरि ने सुसाइड नोट लिखने के अलावा एक वीडियो भी बनाया था। ये वीडियो उन्होंने अपने मोबाइल फोन पर बनाया था।

निर्भय द्विवेदी ने बताया कि इस वीडियो में महंत नरेंद्र गिरि ने विस्तार से बातें कही हैं, जो सुसाइड नोट में लिखी गई थीं। ये वीडियो भी पुलिस के पास पहुंच चुका है।

सुसाइड नोट को लेकर उठ रहे सवालों पर शिष्य निर्भय द्विवेदी ने एक चैनल को बताया कि महंत नरेंद्र गिरि बड़े-बड़े अक्षरों में लिखते थे। उनकी भाषा ज़रूर टूटी-फूटी थी, लेकिन वह लिख लेते थे। उन्होंने जो सुसाइड नोट लिखा, उसे लिफाफे में बंद किया था।

गौरतलब है कि महंत नरेंद्र गिरि का शव प्रयागराज में बाघंबरी मठ में उनके आवास पर पंखे से लटका हुआ मिला था। जब पुलिस ने कमरे की तलाशी ली, तो वहां पर एक सुसाइड नोट भी मिला। पुलिस के मुताबिक, ये सुसाइड नोट करीब पेज का था।

इस सुसाइड नोट में महंत नरेंद्र गिरि ने लिखा था कि वह काफी परेशानी से गुज़र रहे थे, इसलिए अपने जीवन को खत्म कर रहे हैं। सुसाइड नोट में ही उन्होने अपनी इलीना समाप्त करने के लिए शिष्य आनंद गिरि को जिम्मेदार ठहराया था।

पुलिस ने इसी के बाद हरिद्वार से आनंद गिरि को हिरासत में लिया, वहीं प्रयागराज में लेटे हनुमान मंदिर के दो पुजारियों को भी हिरासत में लिया गया है। शुरुआती जांच में सुसाइड की बात कही गई है लेकिन तमाम रिपोर्ट्स आने के बाद सच्चाई का पता चलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here