विशेष संवाददाता
चेन्नई। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग अपने दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को भारत पहुंचे। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। पीएम मोदी और शी जिनपिंग तमिलनाडु की मंदिर नगरी ऐतिहासिक महाबलिपुरम का भ्रमण किया। वहां दोनों ने पंच रथ-अर्जुन तपस्या स्थल का अवलोकन किया। इन सबके बीच तमिलनाडु के पारंपरिक परिधान ‘वेश्टी’ मे पीएम मोदी को देख सब चौंक गए। उनके इस अवतार की सोशल मीडिया पर काफी तारीफ हो रही है।
ऐसा पहली बार हुआ है जब पीएम मोदी दक्षिण भारत की खास ड्रेस वेश्टी में दिखाई दिए। उन्होंने इसी ड्रेस में शी जिनपिंग का स्वागत किया और उनके साथ महाबलिपुरम पहुंचे। एक तरफ जहां पीएम मोदी पारंपरिक ड्रेस में नजर आए वहीं दूसरी तरफ चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग सादे कपड़ों में दिखाई दिए। बता दें कि, ‘वेश्टी’ तमिलनाडु का पारंपरिक परिधान है, इसमें शर्ट-धोती और कंधे पर दुपट्टा धारण किया जाता है। पीएम मोदी इस ड्रेस में काभी जच रहे थे, सोशल मीडिया पर तो यूजर्स नें पीएम मोदी के इस अवतार को ‘अन्ना लुक’ का नाम दे दिया है।
बता दें, शी जिनपिंग भारत की दो दिवसीय यात्रा पर भारत आए हुए हैं। इस दौरान उन्होंने चेन्नई और महाबलीपुरम के कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। इससे पहले भी मोदी सरकार में शी जिनपिंग भारत दौरे पर आ चुके हैं, उस समय पीएम मोदी ने उनका स्वागत गुजरात के अहमदाबाद में किया था।
शी जिनपिंग के स्वागत के लिए तमिलनाडु के चुनाव को इस बात से भी जोड़ा जा रहा है कि, जब पीएम मोदी संयुक्त राष्ट्र में भाषण दे रहे थे तो उन्होंने तमिल भाषा का भी जिक्र किया था, पीएम मोदी ने तमिल भाषा की प्रशंसा करते हुए तमिल कवि का भी उल्लेख किया था।