लाकडाउन के दौरान महीनों से चल रहा था अवैध ब्यापार।
नगर प्रतिनिधि
लाकडाउन में मीट बेचकर खुलेआम उड़ाई जा रही थी प्रशासन के आदेशों की धज्जियां । किसी भी तरह के मांस की बिक्री पर रोक होने के बाद भी खुलेआम बेचा जा रहा था भैस का मीट।
कैंट थाने के पांडेपुर चौकी के नवनियुक्त इंचार्ज राज कुमार पांडेय ने चौकी सम्भालते ही अपना गुड वर्क दिखाना शुरू के दिया। रविवार सुबह तकरीबन साढ़े सात बजे उन्हीने टीम के साथ नई बस्ती के एक मकान में छापा मार कर महीनों से भैस के मीट का काला कारोबार करने वाले दो लोगों को धर दबोचा।
मुखबिर की सूचना के आधार पर चौकी प्रभारी राजकुमार पांडेय ने मकान पर छापेमारी की, इस कार्रवाई के दौरान मौके से भैस का मीट बेच रहे मुबारक और एजाज को लगभग एक क्विंटल मांस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। जिस मकान में ये अवैध धंधा चल रहा था उस मकान में कई किराएदार भी रहते हैं। मीट बेचने का काम कराने वाला मुबारक किराएदार है जो एजाज के साथ मिलकर ये काम करता है।
पकड़े जाने के बाद रास्ते से ही मुबारक फरार हो गया जिसकी तलाश जारी है। यह मकान बीड़ी का व्यापार करने वाले मोहम्मद एस अंसारी का है जो उसी मकान के सामने पड़ने वाले अपने दूसरे मकान में रहते हैं।
पांडेयपुर के सब इंस्पेक्टर आवश्यक कार्रवाई करने के लिए सभी आरोपियों को मीट के साथ हिरासत में लेकर कैंट थाने ले आये।