एसएसपी अमित पाठक की सख्त कार्रवाई, दो सब इंस्पेक्टर सहित पांच पुलिस वालों पर गिरी गाज

वाराणसी: पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के डीआईजी/एसएसपी अमित पाठक ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से हिरासत में रखनें, अभद्रता करने, अमर्यादित कृत्य कर पुलिस विभाग की छवि धूमिल करने के आरोप में जांच के दौरान दोषी पाये जाने तथा अपने पदीय कर्तव्यों के निर्वहन में घोर लापरवाही, उदासीनता, अकर्मण्यता एवं स्वेछाचारिता बरतने के आरोप में दो सब इंस्पेक्टर सहित पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया।

सभी आरोपी पुलिसकर्मी मंडुआडीह में थे तैनात

निलंबित हुए पुलिसकर्मियों में सब इंस्पेक्टर संग्राम सिंह यादव (कार्यवाहक चौकी प्रभारी बरेका), सब इंस्पेक्टर रामपूजन बिंद, मुख्य आरक्षी धनंजय सिंह, शैलेंद्र कुमार गुप्ता और आरक्षी हनुमान निषाद शामिल है। सभी मंडुआडीह थाने पर तैनात थे। एसएसपी की कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कम्प मचा हुआ है।

क्या था पूरा मामला

दरअसल, एसएसपी अमित पाठक को शिकायत मिली थी कि बरेका पुलिस चौकी में कुछ लोगों को अवैध हिरासत में बैठाया गया है। उन सभी को छोड़ने के लिए पैसे की मांग की जा रही है। एसएसपी के निर्देश पर एसपी सिटी विकास चंद्र त्रिपाठी मौके पर गए और चौकी में अवैध रूप से बैठाए गए लोगों को उनके घर भेजा गया। साथ ही कार्यवाहक चौकी प्रभारी सहित प्रकरण में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर पांचों के खिलाफ एसएसपी ने विभागीय जांच का आदेश दिया था। जांच में पांचों का दोष उजागर होने पर उन्हें निलंबित कर दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here