नगर प्रतिनिधि

ऑनलाइन ठगी करके भोलेभाले लोगों को लूटने वाले दो शातिर अपराधियों को वाराणसी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

ऑनलाइन ठगी की घटनाएं लगातार बढ़ती ही जा रही है, आए दिन लोग ऑनलाइल ठगी का शिकार होते हैं और अनजाने में अपनी सारी जमां पूंजी से हाथ धो बैठते हैं। हालांकि पुलिस ऐसे अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए लगातार अभियान चला रही है। वाराणसी पुलिस ने भी मंगलवार को दो

ऐसे शातिर ठगों को धर दबोचा जो मासूम लोगों से धोखेधाड़ी करके उनके पैसे लूट लेते थे।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना चेतगंज के सब इंस्पेक्टर अर्जुन अपनी टीम के साथ इलाके का भ्रमण कर रहे थे तभी उनको फर्जी पेटीएम व गूगल पे एकाउंट बना के लोगों से धोखाधड़ी किए जाने की सूचना मिली जिसके आधार पर उन्होने मय टीम राहुल गुप्ता व विनोद कुमार विश्वकर्मा नामक दो अभियुक्तों गिरफ्तार कर लिया जो अपने एकाउंट में पैसे ट्रान्सफर करवाते थें। इस दौरान पुलिस ने दोनों के पास से दो मोबाइल भी बरामद किए जिससे वे दोनो इस ऑनलाइन ठगी को अंजाम देते थें।

गिरफ्तारी के बाद दोनों अपराधियों पर धारा 417/420/34 के तहत कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में थाना चेतगंज के तेज तर्रार सब इंस्पेक्टर अर्जुन सिंह, अवनीश राय व अवधेश यादव शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here