भदोही ज़िले में हुआ सड़क हादसा

भदोही जिले वहिदा मोड पर हाइवे पर बने अंडरपास पर सेल्फी लेने के दौरान सड़क दुर्घटना में वाराणसी नगर निगम के उपायुक्त 39 वर्षीय आशीष ओझा की मौत हो गई। भदोही ज़िले की पहुंची ऊंज थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायल को इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया है।

परिवार लेकर जा रहे थे ससुराल

पुलिस के मुताबिक, चित्रकूट जनपद के भौरी निवासी आशीष ओझा वाराणसी नगर निगम में उपायुक्त पद पर कार्यरत थे। अपने पत्नी अनामिका, पुत्री और साले अभिषेक तिवारी के साथ वाराणसी से अपने ससुराल शांति निकेतन झूंसी जा रहे थे। वहीदा मोड़ के पास पत्नी और बच्चे को लेकर सेल्फी ले रहे थे।

कार ने पीछे से मारी टक्कर

पीछे से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने जोरदार टक्कर मार दिया। तेज आवाज सुनकर आस-पास के लोग पहुंच गए। भागने का प्रयास कर रहे चालक को दबोच कर लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया। घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

पुलिस कर रही है आवश्यक कार्यवाही

मृतक आशीष की पत्नी अनामिका भदोही डायट में प्रवक्ता पद पर तैनात हैं। घायल अभिषेक तिवारी असिस्टेंट डायरेक्टर दूरदर्शन नई दिल्ली में कार्यरत हैं। थानाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। कार को कब्जे में ले लिया गया है। तहरीर मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here