वाराणसी। रोहनिया थाना परिसर में एक महिला द्वारा एक सिपाही को थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो को ट्वीट कर पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने वाराणसी पुलिस से महिला के खिलाफ ठोस कार्रवाई की मांग की है।

पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने वीडियो के साथ ट्वीट किया है कि घटना बीती पांच अप्रैल की रात 8.30 बजे की वाराणसी के थाना रोहनिया की बताई गई है। पुलिसवाले पर हाथ छोड़ने वाली महिला नेत्री खुशबू सिंह बताई गई हैं। सत्ता के बल पर थाना परिसर में इस प्रकार की दबंगई विस्मयकारी और कष्टप्रद है। कृपया संज्ञान लें और ठोस विधिक कार्रवाई करें।

इस संबंध में रोहनिया थाना प्रभारी ने बताया कि पांच अप्रैल को अखरी क्षेत्र में हाईवे पर वाणिज्य कर विभाग के अधिकारी के साथ चेकिंग कर रहे दो सिपाहियों और दो लोगों की मारपीट हुई थी। एक पक्ष का कहना था कि सिपाही अवैध वसूली कर रहे थे। वहीं सिपाहियों का कहना था कि वह वाणिज्य कर विभाग के अधिकारी के साथ रूटीन चेकिंग कर रहे थे।

घटना के संबंध में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। दोनों पक्षों द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे की विवेचना की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here