नगर प्रतिनिधि

वाराणसी जनपद के चौक थाना क्षेत्र स्थित बड़ी पियरी में सोमवार आधी रात को इलेक्ट्रॉनिक सामान के गोदाम में आग लग गई। आग की लपटों के साथ तेज धमाके से लोग सहम गए। आसपास अफरा तफरी मच गई। आनन फानन लोग आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गए। वहीं सूचना पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटी हैं।

बड़ी पियरी में इलेक्ट्रॉनिक सामान के गोदाम में आग लगने के बाद तेज धमाकों से सोमवार की देर रात इलाके के लोगों में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस और दमकलकर्मियों को घटना की सूचना दी। दमकल की तीन गाड़ियां आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं।

चौक थाना अंतर्गत बड़ी पियरी में तीन मंजिला मकान में रवि त्रिवेदी की झालर, झूमर, बल्ब सहित इलेक्ट्रिक के अन्य उत्पादों का गोदाम है। सोमवार की देर रात भूतल स्थित गोदाम के कमरे से धुआं उठने के साथ ही स्थानीय लोगों को आग की तेज लपटें दिखाई दी।

इसके बाद धमाके सुनाई देने लगे तो पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी गई। आग बुझाने आए दमकल कर्मियों ने बताया कि गोदाम में रखे बल्ब जल रहे हैं तो उनमें मौजूद गैस के कारण धमाका हो रहा है। आग की भयावहता को देखकर एक-एक कर दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। आग लगने का कारण प्रथम दृष्टया शॉर्ट-सर्किट माना जा रहा है। वहीं, इस हादसे की वजह से गोदाम मालिक ने लाखों के नुकसान की आशंका जताई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here