वाराणसी में कमिश्नरेट सिस्टम लागू होने के साथ ही पुलिस के अधिकार बढ़े हैं तो उनकी जिम्मेदारियां भी बढ़ीं हैं। वाराणसी में पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम के तहत कमिश्नर ऑफ़ पुलिस ए. सतीश गणेश ने शहर के 16 थानों को दो जोन काशी और वरुणा में बांटा है। दोनों जोन में पांच सर्किल बनाए गए हैं। इन पांच सर्किल के दायरे में 16 थाने आएंगे।
ऐसा होगा कमिश्नरेट सिस्टम
CP ए सतीश गणेश ने बताया कि काशी और वरुणा जोन के प्रमुख दो डीसीपी रहेंगे। उनके नीचे दो एडिशनल डीसीपी तैनात रहेंगे। कमिश्नरेट में तैनात किए गए दो अपर पुलिस आयुक्त और दो डीसीपी ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। आईपीएस विक्रांत वीर वरुणा जोन के पुलिस उपायुक्त बनाये गए हैं। वरुणा जोन में कैंट और चेतगंज सर्किल के प्रभारी दो सहायक पुलिस आयुक्त रहेंगे। कैंट सर्किल में कैंट, शिवपुर, सारनाथ और लालपुर पांडेयपुर थाना रहेगा। वहीं चेतगंज सर्किल में चेतगंज, जैतपुरा और सिगरा थाना रहेगा।
जोन और सर्कल्स में बंटा शहर
आईपीएस अमित कुमार काशी जोन के पुलिस उपायुक्त होगें। काशी जोन में भेलूपुर, कोतवाली और दशाश्वमेध सर्किल के प्रभारी तीन सहायक पुलिस आयुक्त रहेंगे। भेलूपुर सर्किल में लंका, भेलूपुर और मंडुआडीह थाने रहेंगे। कोतवाली सर्किल में कोतवाली, रामनगर और आदमपुर थाने रहेंगे। दशाश्वमेध सर्किल में दशाश्वमेध, चौक और लक्सा थाने रहेंगे।