नगर प्रतिनिधि

सरकारी उपक्रमों के विनिवेश तथा निजीकरण की केंद्र सरकार की नीति के विरोध में भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) उतरेगा। केंद्र की नीतियों के विरोध में छह चरणों में देशव्यापी आंदोलन किया जाएगा। पिशाचमोचन स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में संघ के पदाधिकारियों ने जानकारी दी।

बताया कि 15 मार्च से 14 अप्रैल तक देश के प्रत्येक उद्योगों पर संगोष्ठी, मई में स्थानीय वर्कशॉप, 14 जून से 20 जून तक देशव्यापी जनजागरण, 15 जुलाई को देश की हर यूनिट पर प्रदर्शन, 20 से 30 सितंबर तक राज्यस्तरीय सम्मेलन, 23 नवंबर को सरकारी उपक्रमों के कारपोरेट कार्यस्थल पर प्रदर्शन कर ध्यानाकर्षण किया जाएगा। क्षेत्रीय कार्यालय पर आयोजित बैठक में रेलवे, जल संस्थान, नगर निगम, इंजीनियरिंग, आंगनबाड़ी, बैंक, एलआईसी, सिंचाई आदि विभागों के लोग थे। संघ के राष्ट्रीय मंत्री राधाकृष्णन ने कहा कि मजदूरों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मौके पर एके श्रीवास्तव, राकेश पांडेय, राम किशन गुप्ता, अयोध्या प्रसाद शुक्ला, डॉ. दूधनाथ, राजेश कुमार, गोपाल गिरी, वीरेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, राधावल्लभ त्रिपाठी, संतोष वर्मा, नित्यानंद विश्वेश्वर्या, एके श्रीवास्तव, आलोक कुमार, चौधरी किशन यादव, गोविंद यादव, दिनेश कुमार, महेंद्र पाठक आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here