वाराणसी। बड़ागांव थाना क्षेत्र के हरहुआ में सपा की ओर से आयोजित ‘हाफ मैराथन और कंट्री रेस’ में सुबह जमकर हंगामा हुआ और भगदड़ मच गई। इस रेस में शामिल होने आए धावकों ने जमकर तोड़फोड़ के साथ पत्थरबाजी भी की।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्वधर्म मानव कल्याण ट्रस्ट के तत्वावधान में रविवार को वाराणसी के हरहुआ स्थित काशी कृषक इंटर कालेज के पास आयोजित ओपन हाफ मैराथन एवं क्रास कंट्री रेस में आयोजक मण्डल के रवैये से नाराज धावकों ने जमकर उत्पात मचाया। 

इस दौरान कार्यक्रम में आए हुए युवाओं ने मंच के सामने रखी कुर्सियां तोड़ने के साथ ही बतौर अतिथि पहुंचे पूर्व सांसद रमाकांत यादव को जब भी दौड़ा लिया, तब सपा नेताओं के बीच भी भगदड़ मच गई। आक्रोश से भरे युवाओं ने रमाकांत के काफिले पर भी पत्थरबाजी की। इस दौरान दो तीन वाहनों के शीशे भी क्षतिग्रस्त हुए। मौके पर अफरातफरी की स्थिति हो गई। पर्याप्त पुलिस बल नहीं होने से युवा उग्र होकर काफी देर तक बवाल करते रहे। 

दौड़ में शामिल होने आए लोगों का कहना है कि बिना नियम के शावकों को दौड़ा दिया गया। इससे अधिकांश दौड़ में शामिल नहीं हो सके। धावकों ने जब अपना पैसा वापस मांगा तो उनका पैसा भी नहीं दिया जा रहा था। इसके चलते युवाओं ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया। 

बवाल शुरू होते ही आयोजक वहाँ से भाग खड़े हुये। तब मुख़्य अतिथि के रूप में वहाँ पहुँचे पूर्व सांसद ही युवाओं के गुस्से का शिकार हुये। हूटिंग करते युवा जब मंच की ओर बढ़े तब तक पूर्व सांसद पीछे के रास्ते से कोईराज की तरफ भागे। उग्र प्रतिभागियों नें उनके वाहन पर पथराव भी किया। तब तक पहुँची बड़ागाँव पुलिस नें युवकों को रोका । इसके बाद भी वहाँ अफरातफरी का माहौल रहा। थानाध्यक्ष संजय सिंह ने हजारों की संख्या में वहाँ मौजूद युवकों को पैसा वापस दिलाने का आश्वासन देकर घर जाने को समझाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here