प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी ने कहा कि यूपी की शिक्षा व्यवस्था को लेकर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी ही बहस करने के लिए काफी हैं। दिल्ली में तो कुल 2500 विद्यालय हैं, जबकि उत्तर प्रदेश के हर जनपद में 2500 विद्यालय हैं। डॉ. द्विवेदी बुधवार को पत्रकारों से मुखातिब थे। वह उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय में अटल जन्मोत्सव सप्ताह के तहत आयोजित ‘लोकतांत्रिक मूल्य और भारतीय राजनीति’ विषय पर आयोजित संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए थे।  

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह को शिक्षा की स्थिति पर बहस की चुनौती दी थी। इसके बाद मंगलवार को वह लखनऊ भी पहुंच गए थे। इसके जवाब में डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी ने कहा कि सिसौदिया क्या बहस करेंगे। एक छोटे से राज्य का मंत्री प्रदेश में आता है और सवाल करता है। चुनौती देता है और आलोचना करता है फिर बिना किसी बाधा के वापस भी चला जाता है। अब इससे अधिक कैसी आजादी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here