यूपी के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता स्वतंत्रतासेनानी आनंद सिंह का दिल्ली के एम्स(aiims ) में निधन हो गया। आप 89 साल के थे। उनका निधन सुबह 10.45 बजे हुआ । इसके पहले उनके निधन को लेकर अफवाह भी थी जिसका खंडन यूपी सरकार की ओर से किया गया था। अब शव को पैतृक गांव पंचूर ( पौड़ी-उत्तराखंड) ले जाने की तैयारी की जा रही है। कहा जा रहा है कि शव को आज ही उत्तराखंड ले जाया जाएगा। 

पिता के अंतिम संस्कार में भाग नहीं लेंगे योगी

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ अपने पिता आनंद सिंह बिष्‍ट के अंतिम संस्कार में भाग नहीं लेंगे। बताया जा रहा है कि अंतिम दर्शन की उनकी बहुत इच्छा थी, लेकिन कोरोना संकट और सामाजिक दूरी के नियम टूटने की आशंका को देखते हुए योगी ने भाग नहीं लेने का फैसला लिया। उन्होंने यह भी निर्देश दिया है कि परिवार के लोग कम से कम संख्या में अंत्येष्ठि में भाग लें।
इसके पहले उनकी मौत की जानकारी जब सीएम योगी को मिली तो उस दौरान वो टीम 11 की बैठक ले रहे थे। सीएम की आंखें कुछ देर के लिए नम हो गईं। इसके बावजूद अधिकारियों के साथ सीएम की होनी वाली बैठक जारी रही। इस दौरान वह अधिकारियों को लगातार Coronavirus समेत अन्‍य मुद्दों पर दिशा-निर्देश देते रहे।

एयर एंबुलेंस से लाए गए थे दिल्ली

13 मार्च को आनंद सिंह बिष्ट की हालत ज्यादा खराब होने पर उन्हें उत्तराखंड (uttarakhand )में पौड़ी- गढ़वाल जिले के यमकेश्वर के ग्राम पंचूर से एयर एंबुलेंस के जरिये दिल्ली के एम्स में लाया गया था। यहां एबी वॉर्ड में भर्ती योगी के पिता का इलाज गेस्ट्रो विभाग के डॉक्टर विनीत आहूजा की टीम के नेतृत्व में किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि रविवार को उनकी अचानक तबीयत फिर से खराब हो गई। इसके बाद से उन्हें वेंटिलेटर( ventiletor) पर रखा गया है। इससे पहली तबीयत खराब होने पर उन्होंने पौड़ी-गढ़वाल जिला स्थित जॉलीग्रांट के हिमालयन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। हालत में सुधार नहीं होने के बाद एयर एंबुलेंस के जरिये दिल्ली ले लाया गया।

सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट बतौर फॉरेस्ट रेंजर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। 1991 में सेवानिवृत्ति के बाद से वह अपने पैतृक गांव में रह रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here