नई दिल्ली, श्रीनगर (एजेंसी)। केंद्र सरकार केंद्रीय मंत्रियों के जम्मू-कश्मीर के नियमित दौरे की प्रक्रिया को दोबारा शुरू करने की तैयारी कर रही है। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने रविवार को यह जानकारी दी।

जम्मू-कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा के साथ बैठक के दौरान जितेंद्र सिंह ने यह प्रक्रिया दोबारा शुरू करने का संकेत दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सलाह और पहल पर यह प्रक्रिया शुरू की गई थी। कोविड-19 महामारी का प्रकोप धीमा होने के साथ इसे दोबारा पटरी पर लाया जाएगा।

LG #JammuAndKashmir Sh @manojsinha_ called on for an extremely enriching exchange of views on various UT related issues. pic.twitter.com/HKIIvaiRhR

— Dr Jitendra Singh (@DrJitendraSingh) September 27, 2020
जितेंद्र सिंह ने कहा कि जनवरी में दो हफ्तों के बीच 36 केंद्रीय मंत्रियों के दौरे के बेहद संतोषजनक नतीजे मिले हैं। इससे स्थानीय जनता के बीच उनकी समस्याओं के बेहतर निराकरण की उम्मीद भी जगी है। केंद्रीय मंत्री ने पूर्वोत्तर राज्यों के मंत्रालय द्वारा की जा रही विशेष पहल का भी उल्लेख किया, जिसके तहत तीन बंबू क्लस्टर जम्मू क्षेत्र में स्थापित किए जाएंगे। इससे अगरबत्ती, चारकोल और बास्केट का निर्माण किया जाएगा।

केंद्रशासित प्रदेश में एक बंबू टेक्नोलॉजी सेंटर भी स्थापित किया जाएगा, ताकि बंबू क्षेत्र में स्वउद्यम को बढ़ावा दिया जा सके। सिंह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर औऱ लद्दाख क्षेत्र का विकास मोदी सरकार की प्राथमिकता में है। पिछले पांच-छह साल में दोनों क्षेत्रों के बराबर विकास पर ध्यान दिया जा रहा है।