संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार प्रमुख ने शनिवार को इजरायल और गाजा के चरमपंथी संगठन हमास से तनाव कम करने और हिंसक कार्रवाई को रोकने की अपील की. जिनेवा में शनिवार को जारी एक बयान में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार की उच्चायुक्त मिशेल बाचेलेत ने कहा कि दोनों पक्षों के नेताओं की ओर से जारी भड़काऊ बयानबाजी तनाव को शांत करने के बजाय इसे बढ़ावा देने जैसी जान पड़ती है.

इजरायल के हवाई हमले में गाजा स्थित एक बहुमंजिला इमारत को गिराये जाने के कुछ ही देर पहले शनिवार को बाचेलेत का यह बयान सामने आया. इजराइल द्वारा निशाना बनाई गई इमारत में एसोसिएटेड प्रेस समेत अन्य मीडिया संस्थानों के कार्यालय भी थे. बयान में बाचेलेत ने चेताया कि फलीस्तीनी सशस्त्र समूहों द्वारा घनी आबादी वाले इलाकों समेत इजरायल में अंधाधुंध रॉकेट दागे जाना अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार कानून का स्पष्ट उल्लंघन है जोकि युद्ध अपराध के समान है.

गाजा पर हमले के लिए इजरायल की निंदा

उन्होंने इजरायली सेना द्वारा गाजा के नागरिक ठिकानों पर किए गए हमलों की भी निंदा की. इसी बीच शनिवार को एक वीडियो सामने आया जिसमें गाजा में 12 मंजिल इमारत इजरायल की एयर स्ट्राइक के बाद ताश के पत्तों की तरह ढह गई. रिपोर्ट के अनुसार, यहां समाचार एजेंसी एसोसिएट प्रेस और कतर के समाचार चैनल अल-जजीरा का दफ्तर था. वहीं समाचार एजेंसी रॉयटर्स का कहना है कि इमारत के मालिक को पहले ही इजरायल ने चेतावनी दे दी थी. जिसके बाद इमारत को खाली करा लिया गया था.

अब तक 139 फलस्तीनियों ने गंवाई जान

रॉयटर्स के अनुसार, ये एक 12 मंजिला टावर ब्लॉक था, जिसमें कई अपार्टमेंट्स के अलावा अन्य दूसरे दफ्तर भी थे. हालांकि इजरायल की सेना ने अभी तक इस मामले में कुछ नहीं कहा गया है (Israel Hamas Conflict 2021). मृतकों की बात करें तो फलस्तीन के स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, इनकी संख्या शनिवार को बढ़कर 139 हो गई है, जिनमें 13 बच्चे भी शामिल है. फलस्तीनियों की ओर से भी इजरायल के तेल अवीव में रॉकेट दागे गए हैं, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है. अब तक इजरायल के 9 लोगों की मौत हो गई है.

इससे पहले इजारयल की सेना ने एक बयान में कहा है कि देश के उत्तरी हिस्से में सीरिया की ओर से तीन रॉकेट दागे गए हैं. इनमें से दो रॉकेट खुले क्षेत्र में आकर गिरे, जो इजरायल के कब्जे वाले गोलन हाइट्स में है. वहीं तीसरा रॉकेट सीरिया की जमीन पर ही आकर गिर गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here