विशेष संवाददाता

संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रवक्ता स्टीफ़न डूजारिक ने कहा है कि भारत की राजधानी दिल्ली में हो रहे प्रदर्शनों के बाद वहां से आ रहीं हिंसा की ख़बरें दुखी करने वाली हैं।

डूजारिक ने गुरुवार को कहा कि दिल्ली में तनाव और मौतों की ख़बर से महासचिव बेहद चिंतित और दुखी हैं। उनका कहना है कि स्थिति को देखते हुए संयम बरतने और किसी भी तरह की हिंसा से बचने की आवश्यकता है।

इससे पहले संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार हाई कमिशन ने दिसंबर 2019 में भारत सरकार के नागरिकता संशोधन क़ानून को पक्षपातपूर्ण करार दिया था। हाई कमिशन के प्रवक्ता जेरेमी लॉरेंस का कहना था कि सभी प्रवासियों को सम्मान, सुरक्षा और समान मानवाधिकारों का हक मिलना चाहिेए।

बीते साल दिसंबर में केंद्र सरकार के नागरिकता संशोधन क़ानून लाने के बाद से देश की राजधानी दिल्ली में इसके विरोध में लगातार प्रदर्शन हो रहे है। साथ ही, कई जगहों पर इसके समर्थन में भी प्रदर्शन हुए हैं। इसी सप्ताह दिल्ली में इस क़ानून के समर्थकों और विरोधियों के बीच पथराव हुआ। इसके बाद से उत्तर पूर्वी दिल्ली में लगातार तीन दिनों तक हिंसा हुई और अब भी तनाव की स्थिति बनी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here