वो अभागे नही जान सकेगे कभी भी कि वे किसी दुर्घटना के शिकार नहीं हुए बल्कि उनकी तो ईरान-अमेरिका तनाव में बलि ले ली गयी। जी हां, अटकलों का अंत हो गया। ईरान ने एक चौंकाने वाले खुलासे में कुबूल कर लिया है कि यूक्रेन का विमान उसकी गलती से हादसे का शिकार हुआ। ईरानी सेना ने कहा है, “यह हमारी मानवीय चूक थी, जिसके चलते बोइंग प्लेन क्रैश हो गया था।” बता दें कि बुधवार (8 जनवरी 2020) को ईरान की राजधानी तेहरान में बड़ा हादसा हुआ था। ईरान की राजधानी तेहरान से विमान उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद हादसे का शिकार हो गया था। प्लेन में तब 176 लोग सवार थे, जिनमें से कोई भी नहीं बचा।

हालांकि, ईरान के कुबूलनामे से ऐन पहले चार देशों ने भी इस बात की पुष्टि की है कि विमान मिसाइल हमले की वजह से हादसे का शिकार हुआ था। शनिवार (11 जनवरी, 2020) को समाचार एजेंसी Associated Press ने यह जानकारी दी। ईरान के सरकारी टीवी ने सेना के हवाले से दी गई जानकारी के आधार पर बताया कि ईरान ने जान-बूझकर यूक्रेन का विमान नहीं गिराया था। यह महज एक मानवीय चूक थी।

ईरान के विदेश मंत्री जावेद जरीफ ने ट्वीट कर विमान हादसे पर दुख जताया और इसके लिए अमेरिका को जिम्मेदार ठहराया है। जावेद जरीफ ने ट्वीट कर कहा कि ‘दुखी करने वाला दिन। आर्मी की शुरुआती जांच में सामने आया है कि अमेरिका के हमले के वक्त मानवीय भूल की वजह से हादसा हुआ।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here