किम जोंग को अपनी ट्रेन बड़ी प्यारी लगती है।किम की सेहत को लेकर चल रही कयासबाज़ियों के बीच ट्रेन की लोकेशन मिल गई है।

उ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की तबीयत पिछले काफी समय से नासाज़ चल रही है। मीडिया में बातें किम के न रहने की भी आ रही हैं। अब ये अफ़वाह है या ख़बर, ये अभी साफ नहीं हो पा रहा है। नॉर्थ कोरिया की दुनिया ही ऐसी है कि वहां से बातें जल्दी बाहर नहीं आतीं। किम की लोकेशन तक नहीं मिल रही। लेकिन उनकी सबसे प्यारी चीज़ों में से एक की लोकेशन मिल गई है.

यह ट्रेन सोवियत संघ के राष्ट्राध्यक्ष स्टालिन ने किम जोग के दादा को भेंट की थी

वॉशिंगटन स्थित नॉर्थ कोरिया मॉनिटरिंग प्रोजेक्ट के ज़रिये कुछ सैटेलाइट तस्वीरें सामने आई हैं। दावा है कि इनमें किम जोंग की स्पेशल ट्रेन नॉर्थ कोरिया के एक रिज़ॉर्ट के बाहर दिख रही है। मॉनिटरिंग प्रोजेक्ट ’38 नॉर्थ’ ने रिपोर्ट में दावा किया है कि 21 और 23 अप्रैल को वोन्सान के ‘लीडरशिप स्टेशन’ नाम की जगह पर किम जोंग की ट्रेन स्पॉट हुई है. । हालांकि रॉयटर्स ने इसे किम जोंग की ट्रेन होने या न होने को लेकर किसी तरह का दावा नहीं किया है और ना ही किम जोंग के वोन्सान में होने की पुष्टि की है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्रेन की मौजूदगी उत्तर कोरिया के शासक के ठिकाने को साबित नहीं करती है और न ही उनके स्वास्थ्य के बारे में कोई स्पष्ट संकेत देती है. हां लेकिन यह कहा जा सकता है कि इन दिनों किम देश के पूर्वी तट के एक पाश एरिया में कहीं रह रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here