जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा क्षेत्र के गुलशन चौक इलाके में आज पुलिस पार्टी पर आतंकवादियों की गोलीबारी में दो पुलिस कर्मियों- एसजीसीटी मोहम्मद सुल्तान और सीटी फैयाज अहमद शहीद हो गए। । इलाके की घेराबंदी करते हुए सर्च आपरेशन शुरू कर दिया गया है।

इसके पहले 2 दिसंबर को  श्रीनगर के डाउन टाउन इलाके राजौरी कदल में आतंकियों ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर अचानक हमला कर दिया था। आतंकियों की फायरिंग में ट्रैफिक पुलिसकर्मी शहीद हो गया था। हमले के बाद पूरे शहर में सुरक्षा चाक चौबंद की गई थी। शहर में आने-जाने वाले सभी रास्तों पर विशेष नाके लगाए गए हैं।अब तक किसी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

पिछले कुछ दिनों में आतंकी हमले में आई तेजी
शहीद सिपाही की पहचान मोहम्मद अब्दुल्ला के रूप में हुई थी जो राजौरी कदल में अपनी ड्यूटी दे रहे थे। पुलिसकर्मी की आतंकी हमले में हत्या के बाद पूरे शहर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के साथ ही शहर में आने जाने के सभी रास्तों पर विशेष नाकेबंदी की गई थी। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान सर्दियों के मौसम में नियंत्रण रेखा के पार और अधिक आतंकवादियों को भेजने की कोशिश कर रहा है और जम्मू-कश्मीर में शांति भंग करने पर आमादा है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here