नगर प्रतिनिधि

एक दिन की राहत के बाद आज फिर वाराणसी में कोरोना के दो नए मरीज़ मिले हैं।

बीएचयू लैब से बुधवार को 65 सैंपल के परिणाम प्राप्त हुए जिसमे से दो नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं।

अन्य सभी परिणाम नेगेटिव है। ये जानकारी वाराण्‍सी जि‍ला प्रशासन की ओर से दी गयी है।

दो नये मरीजों में एक नरिया सुंदरपुर वाराणसी में रहने वाले 73 वर्षीय व्यक्ति है । पॉजिटिव आए मरीज का बेटा लगभग 10 दिन पूर्व दिल्ली से वापस आया था, मरीज ने जुखाम बुखार महसूस होने पर शंका के आधार पर बीएचयू फ्लू ओपीडी में स्वयं अपना सैंपल दिया था।

दूसरा 58 वर्षीय मरीज जैतपुरा इलाके का रहने वाला है जो एडी ऑफिस में चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी है। श्‍वास की समस्या होने के कारण मरीज ने बीएचयू फ्लू ओपीडी में अपना सैंपल दिया था।

नेगेटिव आए परिणामों में पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में भर्ती सीएससी शिवपुर का वार्ड ब्वॉय भी है जो सीरगोवर्धन हॉटस्पॉट से संबंधित है और दूसरे फॉलोअप सैंपल का परिणाम नेगेटिव आने पर उसे स्वस्थ घोषित कर डिस्चार्ज कर दिया गया।

जनपद में बुधवार को कुल 94 सैंपल लिए गए । इसमें 33 सैंपल ईएसआईसी के फ्लू ओपीडी में, 25 बीएचयू में और 36 सैंपल मोबाइल टीम द्वारा लिए गए।

अब तक ज़िले में कुल 3096 सैंपल लिए जा चुके हैं। इनमें से 2915 सैंपल का परिणाम प्राप्त हो चुका है, जिसमें 87 का परिणाम पॉजिटिव आया, 2828 का परिणाम नेगेटिव आया वही 181 सैंपल का परिणाम आना बाकी है।

इस प्रकार बनारस में अब तक कुल 87 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, जिसमें 55 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। फ़िलहाल यहां एक्टिव मरीजों की संख्या 31 है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here