लखनऊ संवाददाता
लखनऊ। ईरान की कुदुस स्पेशल फोर्स के कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी और इराकी मिलिशिया से जुडे़े अबु मेहदी अल मुहनदिस की बगदाद में अमेरिकी एयर स्ट्राइक में मौत के बाद शनिवार को छोटा इमामबाड़ा में मजलिस हुई और उसके बाद लोगों ने अमेरिकी बर्बरता के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान जमकर अमेरिका, इजरायल व सऊदी अरब के खिलाफ नारे भी लगे।
हाथों में जनरल कासिम सुलेमानी, कमांडर अबू मोहम्मद अलमुहंदिस, अयातुल्ला सै.अली खुमेनई और अयातुल्ला सै. अली सिस्तानी के फाटो लिए हुए लोगों ने आज हुसैनाबाद स्थित छोटा इमामबाड़ा के बाहर सड़क पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का पुतला दहन किया गया। इस दौरान मौलाना सै. कल्बे जवाद ने कहा कि जनरल कासिम सुलेमानी ने हमेशा आतंकवादियों के खिलाफ लड़ाई लड़ी जबकि उनकों वही लोग मारना चाहते थे जो आतंकवाद को सरंक्षण दे रहे थे और अब जनरल कासिम सुलेमानी साजिश का शिकार हो गए। उन्होंने कहा कि उनकी मौत के जिम्मेदार अमेरिका, इजरायल व सऊदी अरब है।
मौलाना ने ये भी कहा कि जनरल कासिम सुलेमानी ने आईएसआईस के खिलाफ जंग लड़ी। उन्होनें इराक, यमन, सीरिया और अन्य देशों में भी आतंकवादियों को कड़ी टक्कर दी। यह उनका ही हौसला था कि भारत और अन्य देशों पर भी कब्जा करने का इरादा रख रहे आईएसआईएस का हौसला टूट गया।
वहीं मौलाना मो. मियां आब्दी ने कहा कि दुनिया में होने वाली आतंकवादी घटनाओं की योजना अमेरिका और इजरायल में ही बनाई जाती हैं। इस दौरान प्रदर्शन में मौलाना फिरोज हुसैन, मौलाना तनवीर अब्बास, डॉ. हैदर मेहदी, मौलाना निसार अहमद जौनपुरी, मौलाना मंजर अली आरफी, मौलाना रजा इमाम,मौलाना मो. मुसा,मौलाना एजाज हैदर, मौलाना इफतिखार मेहदी, मौलाना तसनीम मेहदी, मौलाना मंजर अब्बास, मौलाना मो. इबराहीम, मौलाना जव्वार हुसैन, मौलाना सरकार हुसैन, मौलाना शबाहत हुसैन व अन्य उलेमा भी शाामिल हुए।