वाशिंगटन । तीन नवंबर को अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनाव से ऐन पहले राष्ट्रपति डोनाल्ड ने अपने आधिकारिक अकाउंट पर बड़ा ऐलान करते हुए अमेरिकन स्पेशल फोर्स की बड़ी जीत की घोषणा की है। हालांकि किस मोर्चे पर अमेरिकी स्‍पेशल फोर्सेज ने कामयाबी हासिल की, ये अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने अपने पहले ट्वीट मे नहीं बताया था. बस इतना भर कहा था कि आज हमारी सेना ने कुछ बड़ा काम किया है। यह य्एस स्पेशल फोर्स की बड़ी जीत है।

हालांकि उसके बाद दूसरे ट्वीट में उन्‍होंने इस बारे में बताया. कि कल रात हमारे देश के बहादुर योद्धाओं ने नाइजीरिया में एक अमेरिकी बंधक को छुड़ाने में कामयाबी हासिल की है। ट्रंप ने कहा, ‘ हमारा राष्ट्र राहत बचाव अभियान के पीछे साहसी सैनिकों को सलाम करता है और नाइजारिया से अमेरिकी नागरिक की सुरक्षित वापसी का जश्न मनाया जा रहा है!’

इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी के उनके प्रतिद्वंद्वी जो बिडेन ने तीन नवंबर को होने जा रहे राष्ट्रपति चुनाव के लिए प्रचार अभियान तेज कर दिये हैं। दोनों ही उम्मीदवार लोगों के बीच भी जा रहे हैं और ऑनलाइन माध्यमों से भी प्रचार करके जनता को बता रहे हैं कि वे उन्हें क्यों चुनें।

शुक्रवार को ट्रंप ने कड़े मुकाबले वाले राज्यों मिशिगन, विस्कॉन्सिन और मिनेसोटा में तीन रैलियां की। वहीं बाइडेन प्रचार के लिए ज्यादातर जूम कॉल समेत अन्य वर्चुअल माध्यमों का सहारा ले रहे हैं। उन्होंने आयोवा, विस्कॉन्सिन और मिनेसोटा में भी प्रचार किया।

इसके अलावा उप राष्ट्रपति माइक पेंस एरिजोना में हैं जबकि उनकी डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रतिद्वंद्वी व उप राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस टेक्सास में प्रचार कर रही है। इसे रिपब्लिकन का गढ़ माना जाता है और राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि टेक्सस चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने जा रहा है।

ट्रंप के परिवार के सदस्य भी चुनाव प्रचार में काफी सक्रिय हैं।उनकी बेटियां इवांका और टिफनी तथा बेटे एरिक और डोनाल्ड ट्रंप जूनियर भी कड़े मुकाबले वाले राज्यों में अपने पिता के लिए वोट मांग रहे हैं।

वहीं डेमोक्रेटिक पार्टी के लिए पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, बिल क्लिंटन और पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन भी प्रचार कर रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here