वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के परिणामों की लड़ाई लंबी खिंचने वाली है। एक ओर जहां कुछ राज्यों में अभी भी मतपत्रों की गिनती चल रही है वहीं दूसरी ओर ट्रंप खेमा एक-एक कर कई राज्यों में कोर्ट का दरवाजा खटखटा रहा है।अब ट्रंप खेमे ने नेवादा में भी चुनावी प्रक्रिया को कोर्ट में चुनौती दी है। ताजा समाचारों के अनुसार नेवादा मे 87 फीसद मतों की गिनती हो चुकी है और जो बाइडेन 11 हजार मतों से आगे चल रहे हैं।

ट्रंप कैंपेन गुरुवार को नेवादा में जारी चुनावी लड़ाई को कोर्ट ले गई। ट्रंप कैपेन की तरफ से काउंटिंग को लेकर मुकदमा दायर किया गया है। जिसमें बड़े पैमाने पर चुनावी कदाचार का आरोप लगाया गया।

गौरतलब है कि नेवादा चौथा राज्य है जहां ट्रंप अभियान ने मुकदमा दायर किया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, जिनके पास अब तक 214 इलेक्टोरल वोट हैं, ने पेंसिल्वेनिया, जॉर्जिया, मिशिगन में मुकदमे दायर किए हैं और विस्कॉन्सिन में वोटों की गिनती फिर से कराने की मांग की है।

इससे पहले एक ट्वीट में ट्रंप ने सभी राज्यों में मुकदमा दायर करने की धमकी दी थी जहां उनके प्रतिद्वंदी और डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बिडेन ने जीत का दावा किया है। ट्रंप ने ट्वीट में कहा था, “बाइडेन की बढ़त वाले हाल के सभी राज्यों को वोटर फ्रॉड और और राज्य चुनाव धोखाधड़ी के लिए हमारे द्वारा कानूनी रूप से चुनौती दी जाएगी। बहुत सारे सबूत- बस मीडिया जांच करें. हम जीतेंगे! अमेरिका फर्स्ट!”

नेवादा के पूर्व अटॉर्नी जनरल और ट्रंप कैंपेन के सह-अध्यक्ष एडम लैकटाल ने लास वेगास में संवाददाताओं से कहा, “हमने पिछले कुछ हफ्तों से चेतावनी दी थी कि हम अंत में एक ऐसी स्थिति में पहुंच सकते हैं जहां नेवादा राष्ट्रपति पद का फैसला करेगा। हम आपातकालीन राहत के लिए मांग कर रहे हैं। हम न्यायाधीश से अनुचित वोटों की गिनती रोकने के लिए कह रहे हैं।”

एडम ने आगे कहा, “हमने चेतावनी दी थी कि डेमोक्रेट्स ने इस चुनाव प्रणाली को बदल दिया। उन्होंने हमें मेल-इन मतपत्र दिए और वो भी इस तथ्य के बावजूद कि इस घाटी में ऐसे उदाहरण हैं जब हजारों मतपत्र कूड़े के डिब्बे और अपार्टमेंटों में डाले जाते रहे हैं, लोगों को उनके घरों में 18 से अधिक मतपत्र मिल रहे हैं, हम ये जानते थे, ये काम सही नहीं थे। “

महत्वपूर्ण है नेवादा की जीत

बता दें कि डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन ने लगातार बढ़त बना रखी है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें अब तक 264 इलेक्टोरल वोट मिल चुके हैं। यानी वे 538 इलेक्टोरल वोटों में 270 के जादुई आंकड़े से सिर्फ 6 वोट कम हैं। ऐसे में नेवादा की महत्ता बढ़ जाती है क्योंकि नेवादा के पास निर्वाचक मंडल (इलेक्टोरल कॉलेज) के 6 वोट हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here