कोलकाता (एजेंसी)| पश्चिम बंगाल में उत्तरी 24 परगना जिले के एक कॉलेज में शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद (टीएमसीपी) और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के समर्थकों के बीच झड़प में कई विद्यार्थी घायल हो गए। इस शिक्षण संस्थान के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। टीएमसीपी और अभाविप ने एक-दूसरे पर गोबरडांगा हिंदू कॉलेज में झड़प के दौरान लोहे की छड़ों और हॉकी स्टिक का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया।

अधिकारी के अनुसार घायलों में दोनों छात्र संगठनों के लोग हैं और उन्हें संबंधित छात्र संगठन स्थानीय अस्पताल में ले गए। अधिकारी के अनुसार जब अभाविप समर्थक हाल की एक घटना को लेकर कॉलेज प्रशासन को ज्ञापन सौंपने जा रहे थे तब उनकी टीएमसीपी समर्थकों के साथ कहासुनी शुरू हो गयी और दोनों पक्षों के बीच झड़प छिड़ गई। झड़प के दौरान कॉलेज के यूनियन कक्ष और कॉमन कक्ष में भी तोड़फोड़ की गई।

टीएमसीपी ने आरोप लगाया कि महामारी के दौरान जब कॉलेज में कक्षाएं नहीं लग रही हैं तब भी अभाविप यहां के अकादमिक माहौल बिगाड़ने का प्रयास कररहा है। अभाविप ने पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि टीएमसपी को लोकतंत्र में यकीन नहीं है और वह विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जुड़े दक्षिणपंथी छात्र संगठन से जुड़ने से रोक रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here