प्रीति शर्मा
BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने दिल्ली में हुई IPL गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग में इस टूर्नामेंट के 13वें सीजन को लेकर बड़ा फैसला लिया है। मीटिंग में ये तय हो गया कि टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 24 मई को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेल जाएगा। इसके अलावा मुकाबलों की टाइमिंग पर भी सहमति बन गई है। IPL मैचों के समय नहीं बदलेगा। मतलब ये की मुकाबले पहले की ही तरह रात 8 बजे से शुरू होंगे। इसके अलावा अगले सीजन में सिर्फ पांच मौके ऐसे आएंगे जब एक दिन में दो मैच खेले जाएंगे.
फ्रेंचाइजी चाहती थी समय में बदलाव
हालांकि कई IPL फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट की टाइमिंग में बदलाव के मूड में थी। वो चाहती थी कि मैच आधा घंटा पहले यानी कि शाम 7:30 बजे से शुरू हो। लेकिन, आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने समय में कोई बदलाव नहीं किया।
29 मार्च से शुरू होगा IPL-13
बता दें कि, 56 दिन तक चलने वाले IPL-13 की शुरुआत 29 मार्च से होगी। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला भी मुम्बई में ही खेला जाएगा।