अमेरिका में न्यूयार्क सिटी कोरोना वायरस संक्रमण का हॉटस्पॉट बनकर उभरा है। इस शहर में अब तक 2,256 लोगों की मौत हो चुकी है। यहां के ब्रोंक्स चिड़ियाघर में एक दिलचस्प मामला सामने आया है। यहां रह रही चार साल की मादा tiger कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई है। ब्रोंक्स चिड़ियाघर ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि आयोवा स्थित नेशनल वेटर्नरी सर्विस लैब के टेस्ट में मादा टाइगर को कोरोना पॉज़िटिव पाया गया है। नादिया नाम की इस मादा टाइगर की बहन अज़ुल और दो अन्य टाइगर और तीन अफ्रीकी शेरों में सूखी खांसी देखी गई है।

Bronks चिड़ियाघर में माना जा रहा है कि यहां के किसी कर्मचारी से ये मादा टाइगर संक्रमित हुई है। चिड़ियाघर की ओर से कहा गया है कि किसी ऐसे कर्मचारी से यह संक्रमण जानवर तक पहुंचा जिसमें पहले लक्षण नहीं देखे गए थे।

Zoo ने अपने बयान में कहा है कि काफ़ी सावधानी के साथ नादिया का टेस्ट किया गया था। नादिया और सूखी खांसी प्रभावित अन्य जानवरों की ख़ुराक में कमी आई है लेकिन चिड़ियाघर management का कहना है कि इन सबकी पर्याप्त देखभाल की जा रही है।
इन जानवरों को चिड़ियाघर में अलग से बने पर्वतीय इलाक़े में अलग-अलग रखा गया है।

चिड़ियाघर की ओर से ये भी कहा गया है कि इस वायरस के जानवरों पर असर के बारे में कोई जानकारी मौजूद नहीं है लिहाज़ा इन सबकी निगरानी की जा रही है। इससे मिली जानकारी से कोरोना वायरस संक्रमण के जानवरों पर असर को समझने में भी मदद मिलेगी।

इस चिड़ियाघर में चार और भी टाइगर हैं। इनके अलावा तेंदुआ, चीता भी हैं लेकिन इनमें किसी तरह की बीमारी के लक्षण नहीं देखे गए हैं। चिड़ियाघर की ओर से जारी बयान में यह भी कहा गया है कि अब तक जानवरों से इंसानों में कोविड-19 संक्रमण फैलने का कोई मामला सामने नहीं आया है।

वैसे चिड़ियाघर 16 मार्च से ही आम लोगों के लिए बंद है। लेकिन इस मामले के बाद वन्य जीवों को सुरक्षित रखने के उपाय किए जा रहे हैं। वन्य जीव विशेषज्ञों के मुताबिक, कोविड-19 संक्रमण बंदर, गोरिल्ला, चिंपैंजी में फैलने की आशंका होती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here