जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सेना और पुलिस के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि ये मुठभेड़ अनंतनाग के रुनीपोरा इलाके में हुई है। पुलिस के मुताबिक अभी तक आतंकियों की पहचान नहीं हुई है । आज की मुठभेड़ के साथ ही इस साल जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने 116 आतंकवादियों को मार गिराया है, इनमें 38 आतंकी सिर्फ इस महीने मारे गए हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस, सेना की 19 राष्ट्रीय राइफल्स और सीआरपीएफ की ज्वाइंट टीम ने रुनीपोरा इलाके में संयुक्त ऑपरेशन में आतंकवादियों को ढेर किया।
जैसे ही सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों को घेरना शुरू किया, इलाके में छिपे दहशतगर्दों ने फायरिंग शुरू कर दी। सेना पुलिस और सीआरपीएफ ने इस मुंहतोड़ जवाब दिया। सेना ने घटनास्थल से हथियार भी जब्त किया है।
जब्त हथियार में एक राइफल और 2 पिस्टल शामिल है। घटनास्थल पर पुलिस का ऑपरेशन जारी है। पुलिस ने इलाके को घेर लिया है और वहां तलाशी अभियान चला रही
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक आज की मुठभेड़ में मारे गए तीन आतंकियों के साथ ही इस साल सुरक्षाबलों ने 116 आतंकियों को मार गिराया है। जून के महीने में सिर्फ 29 दिन में 38 आतंकी मारे गए हैं। सेना के हाथों मारे गए आतंकियों में अलग अलग आतंकी संगठनों के 6 स्वयंभू कमांडर भी शामिल हैं। इस साल आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन को तब बड़ा झटका लगा जब आतंकियों के साथ मुठभेड़ में रियाज नायकू भी मारा गया। पिछले साल 4 अगस्त तक सुरक्षाबलों ने घाटी में 133 आतंकी मार गिराये थे।