विशेष संवाददाता

पीएम मोदी के आह्वान पर बीती रात नौ बजे राजनीति से परे समूचे देश में नौ मिनट तक अंधकार में प्रकाश की लौ जली। लेकिन कुछ कट्टरपंथी ऐसे भी थे जो मरकज से दीक्षित हैं और उन्हे दीये जलाने से एतराज था। ऐसा ही एक वाकया यूपी के शहर शाहजहांपुर मे देखने को मिला कि उन्हीं तत्वो ने दीये जलाने को लेकर बवाल काटा। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने सख्ती दिखाई तो उन लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया, एक दारोगा की वर्दी भी फाड़ दी। बजाय उनके पिछवाड़े लाल करने, पुलिस ने कहा कि मामला शांत करा दिया गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर रविवार की रात 9 बजे शाहजहांपुर के तरती बाजार मोहल्ले में तमाम परिवार दीये जला रहे थे। इसी दौरान दूसरे पक्ष ने यह कहते हुए विवाद शुरू कर दिया कि उनकी ओर जलते हुए दीपक फेंके गए। विवाद की जानकारी पुलिस को हुई तो पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने विवाद कर रहे पक्ष को शांत कराना चाहा, इस बात पर दूसरे पक्ष के पुलिस पर आक्रोश दिखाने लगे। पुलिस ने जब सख्ती दिखाई तो हमला हो गया।

दूसरे पक्ष के करीब आठ लोगों ने एक दारोगा को पकड़ लिया और उसे पीटते हुए वर्दी तक फाड़ दी। दरोगा बमुश्किल जान बचाकर मौके से भाग निकला। हमले की सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। हमला करने वाला पक्ष फरार हो गया है।

मोहल्ले में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह ने बताया कि दीये जलाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था, जिसके बाद मामला शांत करा दिया गया। हालांकि मौके पर फोर्स तैनात है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here