वाराणसी। काशी के कोतवाल कहे जाने वाले काल भैरव मंदिर के बाहर रविवार को दर्शन करने पहुंचे दक्षिण भारत के दो दर्शनार्थी आपस में भिड़ गए। पुरानी रंजिश को लेकर हुई मारपीट में एक युवक का सिर फुट गया और वह लहूलुहान हो गया। मौके पर मौजूद स्थानीय दुकानदारों ने बीच-बचाव कर घटना की सूचना पुलिस को दी। कोतवाली पुलिस ने इस मामले में हमला करने वाले मनोहर निवासी जयप्रकाश नगर जिला गुंटोर आंध्रप्रदेश को हिरासत में ले लिया है।

क्रिकेट मैच को लेकर थी पुरानी अदावत

वहीं घायल साईं गोपी 26 वर्ष को इलाज के लिए कबीरचौरा अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। घायल गोपी के पिता कृष्णा ने बताया कि आंध्रप्रदेश में मैच खेलने को लेकर दोनों में विवाद हुआ था। वहां पर कुछ ना कर पाने के कारण काशी दर्शन करने आए गोपी पर मनोहर ने हमला कर दिया, जिससे गोपी बुरी तरह से घायल हो गया।

अचानक पीछे से हुआ हमला, नही मिला सम्भलने का मौका

कृष्णा के अनुसार वह परिवार के साथ मंदिर दर्शन करने पहुंचे थें, तभी अचानक पीछे से मनोहर से गोपी पर हमला कर दिया। स्थानीय लोगों ने मनोहर को पकड़ लिया और पुलिस को बुलाया। कृष्णा ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करा दी है। पुलिस ने बताया कि साईं गोपी और मनोहर एक ही स्थान के रहने वाले हैं। दोनों के बीच क्रिकेट मैच को लेकर विवाद हुआ था। उसी बात को लेकर दोनों यहां भीड़ गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here