नॉर्थ कोरिया के शासक किम जोंग-उन एक दम पतले हो गए हैं जिसकी वजह से वह बीमार नजर आते हैं. पहले काफी मोटे-ताजी दिखने वाले किम की सेहत को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर उनका वजन लगातार क्यों घटता जा रहा है. हाल ही में सामने आए एक फोटो को देखकर तो लगता है कि किम किसी गंभीर बीमारी का शिकार हैं.
रिपोर्ट के अनुसार, नॉर्थ कोरिया के शासक किम ने काफी वजन कम किया है. किम की नवंबर-दिसंबर, 2020 की तस्वीर को जून, 2021 से तुलना करने पर यह साफ नजर आता है कि तानाशाह का वजन घटा है. इतना ही नहीं हाल की तस्वीरों में तो किम की हालत और पतली नजर आ रही है.
नॉर्थ कोरिया में अब हर कोई किम की सेहत को लेकर चिंतित है. यहां तक कि लोग काफी दुखी भी हैं और टीवी पर रो रहे हैं. कोरिया के चैनल ने एक इंटरव्यू के हवाले से दिखाया कि किम का वजन कम होने के बाद देश की जनता काफी परेशान है. इसी वजह से किम की तारीफ में कसीदे पढ़ता एक गाना भी रिलीज किया गया है.
सरकारी चैनल पर सर्वोच्च नेता किम की सेहत के बारे में बात करना एक असाधारण घटना है लेकिन अब लोग सार्वजनिक तौर पर उनकी सेहत को लेकर चिंता जता रहे हैं. लंबे समय तक मीडिया के कैमरे से दूर रहना किम की पुरानी आदत है और वह साल 2014 में भी अचानक सार्वजनिक कार्यक्रमों से अलग हो गए थे. हाल में भी काफी दिनों तक किम जोंग कैमरे की नजर से दूर रहे और अब ऐसी हालत में लोगों के सामने आए हैं.
मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में राजनीति विज्ञान के एसोसिएट प्रोफेसर विपिन नारंग ने कहा कि अगर किम ने स्वस्थ रहने के लिए खुद वजन कम किया है, तो ठीक है लेकिन अगर वजन अपने आप कम हुआ है, तो यह किसी बीमारी का संकेत है. इसके बाद तो नॉर्थ कोरिया में किम का उत्तराधिकारी चुनने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई होगी और ये दुनिया के लिए परेशानी भरा हो सकता है.