वाराणसी। जिस तरह भगवान लोगों को नया जीवन देते हैं, ठीक उसी तरह चिकित्सक लोगों का जीवन बचाता है। आज के इस दौर में कई ऐसे लोग भी इस पेशे में आए हैं जिनके लिए सेवा के बजाए मुनाफा प्राथमिकता है। लेकिन, कई ऐसे लोग भी हैं जिन्होंने इस पेशे को गरिमा प्रदान की है। कुछ ऐसे ही शख्स हैं वाराणसी के शुभम हॉस्पिटल के वरिष्ठ डॉक्टर राणा विनोद सिंह।

दरसल, इन दिनों ज्यादातर हर घर में लोग बुखार-खांसी आदि वायरल बीमारी से पीड़ित हैं, वैसे तो हर वर्ष मौसम के परिवर्तन होने पर इस तरह की बीमारी आम होती है, लेकिन कोविड के चलते लोग सामान्य बीमारी के लक्षण दिखने पर परेशान हो जा रहे हैं। वहीं, संक्रमण के भय से प्राइवेट डॉक्टर भी मरीज देखने से बच रहे हैं। ऐसे में लोगों की परेशानी को देखते हुए डॉ राणा विनोद हॉस्पिटल से समय निकालकर दिन रात एक करके घर पर ही सैकड़ों की तादाद में कोरोना के मरीज़ों को निःशुल्क ठीक करने के काम में जुटे हैं। अब तक डॉ. राणा ने बिना किसी शुल्क के सैकड़ों मरीजों को ठीक कर उन्हें नया जीवनदान देने का काम किया।

गौरतलब है कि, वाराणसी में कोरोना का कहर जारी है और इस वायरस ने अबतक बहुत से घरों को उजाड़ कर रख दिया है वही इस बीच संकट के दौर में भी डॉ. राणा विनोद दिन रात एक करके निःशुल्क ईलाज कर सैकड़ों मरीजों को जीवनदान देने के काम में लगे हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here