क्वारेन्टीन हटाना होगा घातक-स्वास्थ्य मंत्री

छत्तीसगढ़ में अब भी corona का संक्रमण कम क्यों है, इस पर सबकी उत्सुकता है। इसका jawab राज्य के health minister स्वास्थ्य मंत्री T S Singh dev टी एस सिंह देव ने देते हुए कहा कि हमने january में ही वुहान से आती khabron के बाद कदम उठाना शुरू कर दिया था। उनका कहना है कि 27 january को हमने एक व्यवस्था बना दी कि Foreign विदेशों से आने वालों को अलग किया जाय। जो विदेश में थे, उनकी जानकारी जुटा ली गई। सभी जिलाधिकारियो की अगुआई में एक समिति बनाई गई।

उन्होंने कहा, हमने बाहर से आये लोगों और उनसे संबंधित लोगों को quarntine कर दिया। इनकी संख्या हजारों thausands में है। singh dev ने कहा, हम सब भाग्यशाली lucky हैं कि हमारे यहां अभी case कम है। लेकिन इसका कारण ये भी हो सकता है कि test की सुविधा नही है। जब सुविधा होगी तो देश में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ जाएगी। उन्होंने कहा कि इसी संदर्भ में मैं lucky शब्द का प्रयोग कर रहा हूँ। अगर लॉकडाउन हटा तो यह घातक ghatak होगा। ये एक बड़ी गलती होगी। सूबे में 10 संक्रमित मिले, जिसमे नौ fit होकर जा चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here