नई दिल्ली |  संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन ने गुरूवार को पाकिस्तान को खरी-खरी सुनाई और नई दिल्ली के खिलाफ दुष्प्रचार करने को लेकर पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया। सैयद अकबरुद्दीन ने पाकिस्तान पर तंज कसते हुए कहा कि ‘यहां आपका मालवेयर कोई नहीं लेने वाला।’ भारतीय प्रतिनिधि ने संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद की एक बैठक में कहा कि ‘एक प्रतिनिधिमंडल, जो बुराई का प्रतीक है, उसने आज फिर झूठ का प्रचार किया है, जिसे हम तिरस्कार के साथ खारिज करते हैं। हमारा पाकिस्तान को सीधा जवाब है कि अब बहुत देर हो चुकी है। अब आपके झूूूठ को सुनने वाला यहां कोई नहीं है।’

उन्होने कहा कि पाकिस्तान को भारत के खिलाफ झूठ फैलाना बंद कर देना चाहिए। ऐसा कर वह अपनी समस्याओं को छिपाने की कोशिश करता है। अब पाकिस्तान को अपनी हरकतों से बाज आना चाहिए। भारतीय अधिकारी का यह बयान ऐसे वक्त आया, जब पाकिस्तान के प्रतिनिधि मुनीर अकरम ने जम्मू कश्मीर के हालातों को लेकर भारत पर हमला बोला था। उन्होंने आरोप लगाया कि भारत कश्मीर में सब कुछ सामान्य होने के झूठे दावे कर रहा है।

सैयद अकबरुद्दीन ने सुरक्षा परिषद में वैश्विक शांति और सुरक्षा को लेकर भविष्य की चुनौतियों पर अपनी बात रखी। अकबरुद्दीन ने मौजूदा वैश्विक हकीकत को लेकर एक काउंसिल की जरुरत पर भी बल दिया। सैयद अकबरुद्दीन ने सुरक्षा परिषद में बदलाव की बात भी कही और कहा कि ‘उन्होंने कहा कि यह देखा जा रहा है कि काउंसिल पहचान और वैधता के संकट से गुजर रही है। इसके साथ ही प्रदर्शन के मामले में भी वह सवालों के घेरे में है। आतंकी नेटवर्क का वैश्विकरण, नई तकनीक का हथियारों में इस्तेमाल और इसे काउंटर ना कर पाना काउंसिल की नाकामी है।’ 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here