नई दिल्ली। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने बिहार के वैशाली में एनडीए प्रत्याशी के लिए प्रचार के दौरान एक बयान दिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। साथ ही विपक्षी दलों ने उसकी आलोचना भी की है।
दरअसल 12 अक्टूबर को जेडीयू प्रत्याशी उमेश कुशवाहा ने नामांकन के बाद महनार के आरपीएस कॉलेज में एक छोटी सी जनसभा आयोजित की थी। जिसमें केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय भी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर इस चुनाव में आरजेडी की सरकार बनती है, तो ये बिहार के लिए सही नहीं होगा। जिन आतंकवादियों को हम कश्मीर में पकड़ेंगे, वो आकर बिहार की धरती पर पनाह लेंगे।
मामले में आरजेडी प्रवक्ता अनवर हुसैन ने कहा कि आरजेडी की हवा देखकर बीजेपी नेता बौखला गए हैं। इस वजह से वो ऐसा बयान दे रहे हैं। उनके मुताबिक आरजेडी नेता तेजस्वी यादव गरीबी हटाने, रोजगार, विकास और शिक्षा की बात बिहार विधानसभा चुनाव में कर रहे हैं, जबकि बीजेपी नेता चुनाव के दौरान नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं। वहीं कांग्रेस ने भी इस बयान को लेकर नित्यानंद राय पर निशाना साधा। कांग्रेस के मुताबिक राष्ट्रपति को तुरंत इस बयान का संज्ञान लेना चाहिए, साथ ही मंत्री को तत्काल बर्खास्त करना चाहिए।
वहीं बीजेपी नेता नित्यानंद राय के बयान को सही बता रहे हैं। पार्टी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल के मुताबिक बिहार आतंकियों का सॉफ्ट टारगेट बन गया है। एक बार पीएम मोदी की पटना में रैली के दौरान आतंकियों ने उसे निशाना बनाने की कोशिश की थी। अगर इस चुनाव में भी महागठबंधन ने जीतकर सरकार बनाई, तो यहां पर आतंकी पनाह लेने आएंगे। इसके अलावा बीजेपी ने इस चुनाव में पूर्ण बहुमत के साथ जीत का दावा किया है।