भारत में कोरोना की दूसरी लहर थमने के बावजूद संकट अभी टला नहीं है. बीते 24 घंटे में कोरोना के नए मरीजों की संख्या बेशक कम हुई हैं लेकिन मौत का आंकड़ा बढ़ा है. आपको बताते चलें कि 27 जून से लगातार 50 हजार से कम नए कोरोना केस दर्ज किए जा रहे हैं. वहीं देश के लेटेस्ट कोरोना बुलेटिन की बात करें तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 43,071 नए कोरोना मरीज सामने आए और 955 संक्रमितों की जान चली गई है.

सरकारी आंकड़े बतलाते है देश में लगातार 52वें दिन कोरोना संक्रमण के नए मामलों से ज्यादा रिकवरी हुई है. बीते 24 घंटे में रिकवरी का आंकड़ा 52,299 रहा. आपको बता दें कि भारत में 3 जुलाई तक देशभर में 35 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. अब तक 41 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट हो चुके हैं. शनिवार को 44,111 नए कोरोना केस आए और 738 संक्रमितों की जान गई थी इसी तरह 57,477 लोग कोरोना से ठीक भी होकर घर लौटे थे.

देश में मौत के 955 नए केस मिलने के बाद देश का कोरोना डेथ टोल अब 4,02,005 हो गया है. हालिया डाटा के मुताबिक 98 दिन बाद देश में उपचाराधीन रोगियों की संख्या पांच लाख से कम यानी फिलहाल 4,85,350 है, जो कोरोना संक्रमण के कुल मामलों का 1.62% है. Covid-19 से ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.06% है.

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.31 फीसदी है. एक्टिव केस 2 फीसदी से कम हैं. एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का तीसरा स्थान है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भी भारत का दूसरा स्थान है. जबकि दुनिया में अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.

वहीं नीति आयोग के सदस्य वी के पॉल ने कहा, ‘अभी भी हम दूसरी लहर से जूझ रहे हैं. कोरोना की दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है. तीसरी लहर का आना या नहीं आना, हमारे हाथ में है. अगर हम अनुशासन में हैं, अटल निश्चय रखते हैं तो ये लहर नहीं आएगी. उन्होंने कहा कि चैन ऑफ ट्रांसमिशन रोकना जरूरी है. वायरस से लड़ाई अब भी जारी है.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here